अंबाला में बड़ा हादसा; सरकारी स्कूल का लेंटर गिरा, काम कर रहे मजदूर दबे, घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए
Ambala Govt School Lenter Fell
Ambala Govt School Lenter Fell: हरियाणा के अंबाला में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सरकारी स्कूल का लेंटर अचानक गिर गया और उसके नीचे तीन मजदूर दब गए। मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि, स्कूल में लेंटर तोड़ने का काम किया जा रहा था लेकिन इसी वक्त हादसा हो गया।
गांव रामपुर में स्थित है स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, यह सरकारी स्कूल अंबाला के गांव रामपुर सरसेड़ी में स्थित है। स्कूल की बिल्डिंग कंडम घोषित की गई जा चुकी है। जिसके चलते इसे तोड़ने का काम किया जा रहा है। मौके पर कई मजदूर काम करने में लगे हुए हैं। लेकिन काम के बीच लेंटर गिरने के हादसे ने सबको डराकर रख दिया है।