Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए जुलाई से शुरू होने वाली है रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी होगी फीस और क्या है सुविधाएं
- By Sheena --
- Tuesday, 18 Apr, 2023
Amarnath Yatra 2023 registration begins from July know all the details of form and fees
Amarnath Yatra 2023 : इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है जिसके लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। केंद्र की ओर से पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं। पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना किया जाएगा। इस बार 31 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा को लेकर सरकार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है।
ये भी पढ़े : Eid-Ul-Fitr 2023 : यहां पढ़े देश में कितने बजे होगा चांद का दीदार, ईद-उल-फितर पर जानें इसके महत्व को
रजिस्ट्रेशन की सुविधा
अधिकारियों ने कहा कि ऑफलाइन पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 शाखाओं, यस बैंक की 37 शाखाओं और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं सहित देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है। इस बीच, इस वर्ष पंजीकरण में एक नई सुविधा आधार-आधारित पंजीकरण है, जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जाएगा। दिशानिर्देशों के अनुसार, 13-70 वर्ष की आयु के व्यक्ति अमरनाथजी यात्रा 2023 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं और सभी तीर्थों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इच्छुक लोग अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।
Step 1- श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.jksasb.nic.in पर जाएं।
Step 2- ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
Step 3- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
Step 4- सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Step 5 – मोबाइल फोन पर आए ओटीपी डालें।
Step 6 – एप्लीकेशन प्रोसेसिंग होने लगेगा और फिर आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा।
Step 7 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर यात्रा परमिट डाउनलोड करें।
ये भी पढ़े : Parshuram Jayanti 2023: इस बार जानें परशुराम जयंती कब मनाई जाएगी और इसके महत्व,पूजा विधि का समय यहां देखें
अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ की फोटोकॉपी लानी होगी। साथ ही यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होगा।
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी?
नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से अग्रिम पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 120 रुपये है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा अगर आप ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो भी प्रति व्यक्ति 220 रुपये है। एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1520 रुपये में पंजीकरण करा सकते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए कौन सा मार्ग सही है ?
अमरनाथ यात्रा में सड़कों के निर्माण के साथ ही यात्रा मार्ग में भी बदलाव हुआ है। अब अमरनाथ की यात्रा के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ता पहलगाम से शुरू होता है, जो करीब 46-48 किलोमीटर लंबा है। इससे यात्रा करने में 5 दिन का समय लगता है। वहीं दूसरा रास्ता बालटाल से शुरू होता है, जहां से गुफा की दूरी 14-16 किमी है लेकिन खड़ी चढ़ाई की वजह से यह मार्ग सबके लिए आसान नहीं है।