अमन अरोड़ा द्वारा अनुभवी पत्रकार हरबीर सिंह भंवर के निधन पर शोक व्यक्त
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

अमन अरोड़ा द्वारा अनुभवी पत्रकार हरबीर सिंह भंवर के निधन पर शोक व्यक्त

Aman Arora Condoles

Aman Arora Condoles

चंडीगढ़, 12 दिसंबर: Aman Arora Condoles: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज प्रसिद्ध अनुभवी पत्रकार(famous veteran journalist) और लेखक स. हरबीर सिंह भंवर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वह 84 वर्ष के थे।  
उन्होंने आज सुबह लुधियाना के एक निजी अस्पताल(private hospital) में आखिरी साँस ली।  
स. भंवर एक नामी लेखक थे और उन्होंने एक दर्जन से अधिक किताबें लिखीं, जिनमें से ‘डायरी के पन्ने(diary pages)’ और ‘धर्म युद्ध मोर्चा’ प्रसिद्ध किताबें हैं। वह एक प्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक और सिख धार्मिक मामलों के अच्छे जानकार थे। पत्रकार के तौर पर अपने करियर के दौरान उन्होंने इंडियन एक्सप्रैस, द ट्रिब्यून, जागरण ग्रुप आदि समेत प्रमुख समाचार पत्रों के साथ काम किया और वह अमृतसर पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने एस.जी.पी.सी. के मीडिया सलाहकार(Media Advisor) के तौर पर भी सेवाएं निभाईं।
श्री अमन अरोड़ा ने शोक संतप्त परिवार, सगे-संबंधियों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का बल प्रदान करने के लिए ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की। श्री अरोड़ा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए कीमती योगदान के लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा।  
इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी और निदेशक श्रीमति सोनाली गिरि ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

यह पढ़ें: