Aman Arora Appoint 21 junior draftsmen

Punjab: अमन अरोड़ा ने 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों को सौंपे नियुक्ति पत्र, देखें किन्हें मिला चान्स

Aman Arora Appoint 21 junior draftsmen

Aman Arora Appoint 21 junior draftsmen

Aman Arora Appoint 21 junior draftsmen- पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय-1 में अपने दफ्तर में 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों (Draftmans) को नियुक्ति पत्र सौंपे। 

इन कर्मचारियों को नौकरी मिलने की बधाईयां और दीवाली (Diwali) की शुभकामनाएँ देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने उनको पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार- मुक्त प्रशासन ही (CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य एजेंडा है और राज्य के नौजवानों को रोजगार के मौके मुहैया करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। 

उन्होंने बताया कि इन सभी कर्मचारियों (Employee) को इनकी सुविधा के मुताबिक पास के स्टेशनों पर तैनात किया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त मुलाजिमों को ख़ुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब मंत्रीमंडल (Punjab Cabinet) ने आज राज्य सरकार के मुलाजिमों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने के इलावा 6 प्रतिशत महँगाई भत्ता (डी. ए.) देने का भी फैसला किया है क्योंकि मान सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने सात महीनों के कार्यकाल के दौरान 18,543 नौजवानों को (Govt Jobs) सरकारी नौकरियाँ दीं हैं।