Haryana : नूंह के पिनगवां में बनेगा अल्वी भवन, अल्वी समाज के प्रतिनिधियों की सीएम सैनी से मुलाकात
Alvi Bhawan will be built in Pingawan of Nuh, representatives of Alvi community met CM Saini
Alvi Bhawan will be built in Pingawan of Nuh, representatives of Alvi community met CM Saini : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह जिले के पिनगवां में अल्वी भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। बुधवार को अल्वी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की।
राजा हसन खां मेवाती शहादत दिवस समारोह के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिनगवां में अल्वी भवन की घोषणा की थी जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। ग्राम पंचायत पिगनवां ने अल्वी भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इसके लिए 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में भवन का शिलान्यास होगा, जिसके लिए आज अल्वी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और शिलान्यास करने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने अधिकारियों को नूंह दौरे के दौरान अल्वी भवन के शिलान्यास के कार्यक्रम को भी जोडऩे के निर्देश दिए। अल्वी भवन की घोषणा से नूंह सहित अन्य जिलों के अल्वी समाज के लोगों में खुशी की लहर है और लोगों का कहना है कि पहली बार किसी सरकार ने वंचित अल्वी समाज के बारे में यह काम किया है।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...