आल्टो कार गिरी खाई में, तीन की मौत
आल्टो कार गिरी खाई में, तीन की मौत
शिमला। जनजातीय जिला किन्नौर के भावा वैली के संपर्क मार्ग स्थित पठानकोट मोड़ पर एक आल्टो 800 कार भावा खड्ड में 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 3 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। वाहन में अभी टैंपरेरी नंबर ही लगा हुआ था। दुर्घटना होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस व जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों की सहायता से शवों को खाई से निकाल लिया गया है। हादसे में मारे गए लोग बाबू राम पुत्र भूप सिंह सहित सुनील व कुंदन जो नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों की मौत मौके पर ही हुई है और वाहन में आग लगने के कारण शव भी जल गए हैं लेकिन शवों की पहचान कर ली गई है।