घुमारवीं के दघोल में ऑल्टो कार बही, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ निकाली भड़ास, रास्ता रोका
- By Arun --
- Friday, 23 Jun, 2023
Alto car drowned in Daghol of Ghumarwin, people protested against the administration, blocked the wa
घुमारवीं:प्रदेश में सुबह हुई बारिश ने घुमारवीं के दघोल गांव में खासी तबाही मचाई है। यहां पर नाले में आये पानी के तेज बहाव के चलते घर के सामने खड़ी एक ऑल्टो कार बह गई। कार कुछ दूरी पर पुली पर जा अटकी। पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण यहां पर नई बनी सड़क धस गई। नाले का पानी इस कदर सड़क व पुली पर पहुंच गया कि दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। कोई भी वाहन चालक अपने वाहन वहां से अपना वाहन आगे नहीं ले जा पा रहा था। पुल पर दरारें भी आ गई है। लोगों ने पुल पर एकत्र हो कर सड़क निर्माण कर रही कंपनी व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय लोग बारिश के दौरान सड़क के बीच बैठ गए। मौके पर पुलिस कर्मियों को पहुंचना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद सड़क बहाल हुई।
नई पुली तो बनाई पर पुरानी नहीं तोड़ी
पडयालग पंचायत के लड़ा गांव के सुशील ने बताया कि उसने अपनी आल्टो कार घर के नजदीक अपनी निजी भूमि में खड़ी की थी। लेकिन उसकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। साथ ही उसके पुराने घर को भी खतरा बन गया है। सुशील ने बताया कि दधोल- लदरौर सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य चला है। जिसके चलते उनके घर के समीप नाले के पानी के लिए नई पुली का निर्माण हुआ। नई पुली के निर्माण के दौरान जो पुरानी पुली थी, उसे पूरी तरह से उखाड़ा नहीं गया जिस कारण नाले का पानी सीधा उनकी भूमि में पहुंच गया।
नाले के पानी के साथ उनकी कार भी बह गई। कार नई पुली के पास जा अटकी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठ कर सड़क को बंद कर दिया। दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए सड़क को खुलवाया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की । लोगों ने कहा कि समय रहते अगर यहां पर कंपनी ने ध्यान दिया होता और पुरानी पुली को तोड़ दिया होता तो लाखों का नुकसान होने से बच जाता।