हर्षोउल्लास से मनाया गया 1008 भगवान श्री माहवीर स्वामी जी की वेदी प्रतिष्ठा समारोह
Altar Consecration Ceremony
यमुनानगर, 6 दिसम्बर (जैन): Consecration Ceremony: श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन ब्राह्मण चौक जगाधरी में 2 दिवस्य कर्यक्रम के द्वारा 1008 भगवान श्री माहवीर स्वामी जी(Lord Shree Mahveer Swami) की वेदी प्रतिष्ठा समारोह(altar consecration ceremony) बड़े हर्षोउल्लास के साथ शास्त्री श्री महावीर प्रसाद दिल्ली वालों के आचार्यत्व में किया गया। जिसमें समाज ने अपना सहयोग देकर धर्म लाभ लिया। मंत्री अरविन्द जैन ने बताया कि भगवान की वेदी के जीर्णोद्धार का कार्य फरवरी 2022 में शुरू हुआ था। जिसमे जयपुर से आये कारीगरों ने अपनी कला को दिखाया है। जिसमे सहसचिव अंकित जैन ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। सुबह श्री जी के अभिषेक व शांतिधारा के द्वारा कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। भूमि शुद्धि, वेदी शुद्वि समाज की महिलाओं द्वारा किया गया व यागमण्डल विधान में सभी पुरुष-महिलाओं ने मिलकर किया।
शांति धारा करने का सैभाग्य
भगवान की शांति धारा करने का सैभाग्य राकेश जैन हुडा व डा. विनीत जैन जी को मिला तथा मूलनायक 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी जी की शांति धारा करने का पुण्य नरेन्द्र जैन व परिवार प्रधान दिगम्बर जैन सभा जगाधरी को मिला। भगवान को पाषाण सिहांसन सुभाष चंद सचिन जैन, संजय जैन सिदार्थ जैन व प्रकाश जैन ध्रुव जैन ने दिया। भगवान की वेदी में कलश लगाने का सौभाग्य संजय व संदीप जैन ने हासिल किया तथा वेदी में पताका अशोक जैन संजीव जैन ने फहराई। तुषार जैन, जिया लाल जैन, प्रकाश जैन, अभिषेक-सिदार्थ जैन आदि ने भगवान को सिहांसन पर विराजमान किया। इस सुअवसर पर राजिंदर जैन, प्रवीण जैन, राजीव जैन, आकाश जैन, गौरव जैन, संजीव जैन, अभिषेक जैन, सुशाम जैन, तुषार जैन, जिया लाल जैन, ऋण जैन, सपना जैन, शैलबाला, सरोज, जैशशि आदि समाज के सभी व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना तन-मन-धन से सहयोग किया। प्रधान नरेन्द्र जैन ने सभी का धन्यवाद किया।
यह पढ़ें: