अल्लू अर्जुन हुए रिहा, जेल में बिताई रात, सेंट्रल जेल में पिता और ससुर लेने पहुंचे उन्हें
Allu Arjun gets bail from High Court
हैदराबाद: Allu Arjun gets bail from High Court: पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू शो के दौरान महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई है. उन्हें संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांंधी हॉस्पिटल ले जाया गया और नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन अब अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.
वकील ने दी SRK की रईस फिल्म के भगदड़ मामले की दलील
पुष्पा 2 एक्टर के वकील निरंजन रेड्डी ने अपनी दलील में कहा, 'गुजरात उच्च न्यायालय ने रईस फिल्म प्रमोशन भगदड़ मामले में शाहरुख खान को बर्खास्त कर दिया'. उन्होंने कहा, 'जब बंदी संजय को गिरफ्तार किया गया तो हाई कोर्ट ने रिमांड पर रोक लगा दी'. दरअसल अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट होने के बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट ले जाया गया जहां शाम 4 बजे उनके केस की सुनवाई हुई. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन अब उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद याचिका दायर की थी.
क्या है पूरा मामला
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ जमा हो गई. उसी रात अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जहां अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के बेटे को गंभीर चोट आई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.