पांच सेक्टरों के अलॉटियों ने गमाडा को दिया संघर्ष का अल्टीमेटम
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पांच सेक्टरों के अलॉटियों ने गमाडा को दिया संघर्ष का अल्टीमेटम

Ultimatum of Struggle

Ultimatum of Struggle

अलाटियों ने मीटिंग कर बनाई​ रणनीति, कहा खाली प्लॉट अलॉट कर गमाडा करे भरपाई

Ultimatum of Struggle: मोहाली सेक्टर 76 से 80 के प्लाट मालिकों से गमाडा द्वारा अतिरिक्त कीमत वसूलने संबंधी जारी आदेश के खिलाफ लोग एकजुट हो गए। इस मामले को लेकर सेक्टर-76 से 80 अलॉटमेंट एंड डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग अध्यक्ष सुच्चा सिंह कलोड़ की अगुवाई में हुठ। बैठक के दौरान सुच्चा सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर समिति के प्रतिनिधि के सदस्यों ने  विधायक  कुलवंत सिंह और गमाडा के आला अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा है । साथ ही उन्हें बताया है कि योजना के अस्तित्व में आने के 20 साल बाद अतिरिक्त कीमत मांगना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि गमाडा को प्लॉट की कुल कीमत का 25 प्रतिशत जमा कराने पर आवंटियों ने कोई ब्याज नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गमाडा ने हाउस बिल्डिंग सोसायटियों व अन्य संस्थाओं को निर्धारित मूल्य पर साइटस आवंटित की हैं । इनकों भी अतिरिक्त कीमत वसूलने के लिए  शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आलटियों से मांगी जा रही अतिरिक्त राशि की पूर्ति गमाडा द्वारा इन सेक्टरों में खाली पड़े प्लॉटों की नीलामी कर कर सकता है।  इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा ने विभिन्न मामलों में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा अब तक दिए गये निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि अतिरिक्त कीमत वसूलते समय गमाडा का यह कर्तव्य है कि वह पूरे तथ्य बताते हुए औचित्य प्रदान करे। इस मौके पर जीएस पठानिया ने कहा कि अगर गमाडा ने उनकी मांग नहीं मानी तो कमेटी को इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा और कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस अवसर पर सुरदूल सिंह पुनिया, संत सिंह खिद्र, निर्मल सिंह सभरवाल, नरिंदर सिंह मान और सतीनम सिंह भिंडर भी मौजूद थे।

यह पढ़ें:

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा युवक संदिग्ध हालत में हुआ गायब

Punjab: कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के अलग-अलग वार्डों के विकास कामों का लिया जायज़ा

पंजाब के गाँवों में ठोस अवशेष प्रबंधन और तरल अवशेष प्रबंधन के लिए 166 करोड़ रुपए जारी : जिम्पा