अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़
BREAKING

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कथित आईएसआई सेल का भंडाफोड़

वाशिंगटन। अमेरिका ने राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाली 'सीक्रेट सर्विस' समेत उसके खुफिया एवं सुरक्षा तंत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले आइएसआइ सेल का भंडाफोड़ किया है। इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है।

40 वर्षीय अरियन ताहेरजादेह और 35 वर्षीय हैदर अली को दक्षिण पूर्व वाशिंगटन में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ खुद को अमेरिकी अधिकारी बताकर गलत पहचान बताने का आरोप है। इस मामले में सीक्रेट सर्विस के चार सदस्यों को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है।

अदालत में गुरूवार को ताहेरजादेह और अली की पेशी के दौरान असिस्टेंट अमेरिकी अटार्नी जोशुआ रोथस्टीन ने 'डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया' की 'अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट' में जज जी. माइकल हार्वे से कहा कि अली ने गवाहों को बताया कि वह आइएसआइ से संबद्ध है। संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि अली के पास पाकिस्तान और ईरान के कई वीजा हैं।

रोथस्टीन ने जज से कहा, 'हमने उसके दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने गवाहों के समक्ष दावा किया है कि उसके पाकिस्तान की खुफिया सेवा आइएसआइ के साथ संबंध हैं।' ताहेरजादेह और अली पर आरोप हैं कि उन्होंने संघीय कानून प्रवर्तन और रक्षा समुदाय के सदस्यों के साथ संबंध बनाने के लिए अमेरिकी गृह मंत्रालय के साथ झूठे और कपटपूर्ण संबंध का इस्तेमाल करने का प्रयास किया। कोर्ट ने ताहेरजादेह और अली को अगली सुनवाई तक हिरासत में भेज दिया है।

इजरायली पुलिस ने दो की हत्या कर भागे युवक को मार गिराया

वहीं, दूसरी ओर इजरायली पुलिस ने तेल अवीव में गुरुवार शाम दो लोगों की हत्या और 13 अन्य को घायल कर फरार हुए एक बंदूकधारी को शुक्रवार को मार गिराया। पिछले तीन हफ्तों में आतंकी हमलों में 13 लोगों की जान जा चुकी है। मारे गए हमलावर की पहचान वेस्ट बैंक में जेनिन निवासी 29 वर्षीय राद फतही जायदान के रूप में हुई है। इजरायल ने हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस एवं सैन्य इकाइयों समेत एक हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को तैनात किया था। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया।