कार से टक्कर लगने पर भाई-बहन के साथ मारपीट, जमकर हंगामा, बदसलूकी और छेडछाड़ का आरोप

कार से टक्कर लगने पर भाई-बहन के साथ मारपीट, जमकर हंगामा, बदसलूकी और छेडछाड़ का आरोप

कार से टक्कर लगने पर भाई-बहन के साथ मारपीट

कार से टक्कर लगने पर भाई-बहन के साथ मारपीट, जमकर हंगामा, बदसलूकी और छेडछाड़ का आरोप

मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दुल्हैड़ा चौहान गांव के रास्ते पर गुरुवार को चिकित्सक की बहन और भाई के साथ मारपीट का प्रकरण प्रकाश में आया है। टोल फीस बचाने के चक्कर में दुल्हैड़ा गांव के रास्ते से कार ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। महिला संग मारपीट के बाद हंगामा हो गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, मगर आरोपित भाग गए थे। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ किया केस दर्ज।

यह है मामला

पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश अष्टवाल ने बताया कि गुरुवार को पल्लवपुरम निवासी चिकित्सक विवेक की बहन गुरुवार को किसी काम से मुबारिकपुर गांव जा रही थी। कार को ड्राइवर चला रहा था। जबकि कार के आगे चिकित्सक का भाई स्कूटी पर चल रहा था। दुल्हैड़ा गांव के रास्ते में गांव निवासी कुछ युवकों ने स्कूटी सवार चिकित्सक के भाई को रोका। इसी बीच चिकित्सक की बहन कार से उरतरकर मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण युवकों ने चिकित्सक की बहन से टोल फीस बचाने के चक्कर में गांव के रास्ते से निकलने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

आरोप है कि चिकित्सक की बहन को भी कार से उतारकर मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। आरोपित मौके से भाग गए। चिकित्सक की बहन वापस थाने पहुंची और प्रकरण पुलिस को बताया। थानाध्यक्ष अवनीश अष्टवाल का कहना है कि तहरीर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दी गई है, जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।