कोलडैम झील में फंसे सभी लोग सुरक्षित निकाले, देर रात को 3 बजे किए गए रेस्क्यू,
- By Krishna --
- Monday, 21 Aug, 2023
All the people trapped in Koldam lake were safely evacuated
All the people trapped in Koldam lake were safely evacuated : बिलासपुर। बिलासपुर और मंडी की सीमा पर लगे कोलडैम जलाशय में रविवार शाम फंसे हुए सभी 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन सभी लोगों में पांच लोग वन विभाग के कर्मचारी थे जबकि पांच लोग स्थानीय ग्रामीण थे। सभी लोगों को देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कड़ी मशक्कत से करीब 3 बजे इनको सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन को एनडीआरएफ और मंडी प्रशासन ने संयुक्त रूप से सफल बनाया।
जानकारी के अनुसार, बरसात में भारी बारिश की वजह से कोलडैम झील में काफी मात्रा में लकड़ी और सिल्ट आ गई थी। इस दौरान वन विभाग के लेकर लकड़ी की जांच करने के लिए गए हुए थे इसी दौरान डैम में काफी मात्रा में सिल्ट और लकड़ी के बीच इनकी नाव फंस गई। जिसके बाद इन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। वहीं, सूचना मिलते ही डीसी मंडी अरिंदम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया। एक स्ट्रीमर की मदद से इन लोगों को निकालने की कोशिश देर रात शुरू हो गई थी। सुबह 3 तीन बजे इन सभी लोगों को डैम से निकाल लिया गया है। साइट पर फंसे लोगों में से पांच वन विभाग के कर्मचारियों की पहचान बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुद्धि सिंह और धर्मेंद्र है। जिनके पास नाव है।
डैम में फंसे इन लोगों के कुछ वीडियो भी सामने आए
वहीं, डैम में फंसे इन लोगों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में एक शख्स डैम से इन लोगों को बचाने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है। यह शख्स सिल्ट और लकड़ी के बीच तैरता नजर आ रहा है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बारिश और मुश्किल हालात के बीच इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है व खुद मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने रेस्क्यू टीम की तारीफ की। वहीं, एनटीपीसी प्रबधन की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है जिससे क्षेत्र में लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। एनटीपीसी द्वारा इतने वर्षो के बाद भी कोलडैम झील के किनारों पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी इंतजाम नही किया है।
ये भी पढ़ें....
Weather Alert: हिमाचल में अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश;अलर्ट हुआ जारी, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें....
एचआईवी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डॉ. सिद्धू ने मैराथन को दिखाई हरी झंड़ी