70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए करें आवेदन

70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए करें आवेदन

Apply for Making Ayushman Card

Apply for Making Ayushman Card

-सरकारी अस्पताल या जिला नागरिक अस्पताल पलवल में स्थित आयुष्मान केंद्र पर किए जा रहे हैं आवेदन

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Apply for Making Ayushman Card: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से वह 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या जिला नागरिक अस्पताल पलवल में स्थित आयुष्मान केंद्र पर जाकर आवेदन कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अंतर्गत भारत में तकरीबन 6 करोड़ 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग योजना के विस्तार का लाभ उठा पाएंगे। चाहे वह गरीब हो या चाहे माध्यम वर्ग के हो अथवा उच्च वर्ग के हों, वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Apply for Making Ayushman Card

उन्होंने बताया कि एबीपीएमजीवाई के तहत अब किसी भी आय वर्ग के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक भी पात्र होंगे। इसके अलावा पारिवारिक आधार पर सांझा स्वास्थ्य कवर मिलेगा। प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए के मुफ्त उपचार का लाभ मिलेगा। इसमें मौजूदा आयुष्मान लाभार्थी परिवार के 70 या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को भी 5 लाख का अतिरिक्त कवर मिलेगा। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक तथा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के राज्य बीमा योजना ईएसआईसी के लाभार्थी भी पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वित्तीय पोषित किसी केंद्रीय या राजकीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने वाले लाभार्थी अपने मौजूदा स्वास्थ्य बीमा का या पीएम अथवा पीएमजीवाई के तहत मिलने वाले लाभ में से किसी एक का ही चयन कर सकते हैं।