अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन चंडीगढ़ ने अंगदान महादान का संदेश दिया
Message of Organ Donation
Message of Organ Donation: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन,शाखा चंडीगढ़ द्वारा अंगदान जागरूकता रैली(Organ Donation Awareness Rally) चण्डीगढ़ लेक पर निकाली गई रैली रॉक गार्डन से शुरू होकर लेक पर समाप्त हुई। रैली के कार्यक्रम(rally schedule) को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंगदान महादान(organ donation great donation) के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा वक्ताओं ने बताया कि अंगदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। अध्यक्षा प्रेमलता शाह सचिव मधु रावत व अंगदान प्रमुख स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य वाहनों द्वारा प्रतिदिन हजारों मृत्यु होती है यदि उनके अंग जरूरतमंदों को मिल जाए तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है हजारों लोग अंग ना मिलने के कारण मृत्यु को गले लगाने को विवश हो जाते हैं रैली को सफल बनाने में सभी मारवाड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा जिस में लता खंडेलवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, ज्योति, प्रभा, लता अग्रवाल, वंदना, अंजू, गीता, संतोष गुप्ता, संतोष रावत, शांति, सुशीला गुप्ता, बीना रावत, जय श्री, कांता, रश्मि व श्वेता इत्यादि सम्मिलित हूई।
यह पढ़ें: