ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग का आगाज, मेजबान जेजेटीयू ने जीता पहला गोल्ड
All India Inter University Grappling
झुंझुनूं। All India Inter University Grappling: श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट में पहले दिन हुए मुकाबलों में मेजबान यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी हावी रहे। महिला वर्ग में 42 किलोग्राम से कम भारवर्ग के फाइनल में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की मेघा ने माधव यूनिवर्सिटी पिण्डवाडा की ज्योति को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
शुक्रवार से प्रारम्भ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट 2023-24 का श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पहले दिन हुए मुकाबलों की जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि महिला वर्ग के 42 किलोग्राम से कम भारवर्ग मुकाबले में माधव यूनिवर्सिटी पिण्डवाड़ा की ज्योति ने प्री क्वार्टरफाइनल में एसजीएसयू देसार यूनिवर्सिटी की पटेल अस्मिता बेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्होंने चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी की साक्षी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी तरफ श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की मेघा ने प्री क्वार्टरफाइनल में एसआरयू यूनिवर्सिटी अलवर की गुड्डी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मेघा ने सेमीफाइनल में गीता यूनिवर्सिटी पानीपत की सिमरन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में हुए मुकाबले में माधव यूनिवर्सिटी पिण्डवाडा की ज्योति को हराकर टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मेडल जीता और मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के विजयी अभियान की शुरुआत की।