Alka Verma became the president of Nalagarh Municipal Council for the third time
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Himachal : अलका वर्मा तीसरी बार निर्वरोध बनी नालागढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष, विधायक व उनके समर्थित पार्षदों को मजबूरी में देना पड़ा समर्थन

Alka-Verma

Alka Verma became the president of Nalagarh Municipal Council for the third time

Alka Verma became the president of Nalagarh Municipal Council for the third time : बद्दी। नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित पार्षद अल्का वर्मा को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। अल्का वर्मा तीसरी बार नप नालागढ़ की अध्यक्ष बनी है। एस.डी.एम. नागरिक एवं चुनाव अधिकारी दिव्यांशू सिंघल की अध्यक्षता में चुनाव कराए गए। पार्षद महेश गौतम ओर अमरेन्द्र भिंडर ने अल्का वर्मा का नाम अध्यक्ष पद के लिये सामने रखा जिस पर छह पार्षदों ने एकमत से अपनी सहमति जताई जबकि विधायक समेत तीन पार्षदों को ना चाहते हुए भी अपना समर्थन अल्का वर्मा को देना पड़ा।

आठ माह से खाली पड़ा था नालागढ़ नगर परिषद अध्यक्ष पद 

विदित रहे कि पिछले आठ माह से नालागढ़ नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है। 21 जनवरी को चुनाव के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन विधायक केएल ठाकुर ने भी वोट डालने का अधिकार मांगा था। जिस पर उपायुक्त ने इसे लीगल ओपिनियन के लिए सरकार को भेजा गया था। जिस पर फैसला आ गया है और विधायक को वोट डालने की अनुमति दी गई है। पांच पार्षदों ने नप अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके जिला उपायुक्त को भेजा गया था। 30 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था। जानकारी अनुसार नालागढ़ शहर में पिछले कई दिनों से अध्यक्ष पद के लिये खिचड़ी पक रही थी। विधायक को वोट डालने का अधिकार तो मिल गया लेकिन अध्यक्ष पद के लिये वह बहुमत नहीं जुटा पाए। विधायक के साथ केवल तीन पार्षद ही रहे। जबकि प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा के नेतत्व में छह पार्षद अंतिम दिन तक एकजुट रहे और इसका ईनाम अल्का वर्मा को अध्यक्ष के रूप में मिला। जब इस बारें में विधायक के.एल. ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ही उन्होंने हरदीप बावा के साथ मिलकर अध्यक्ष चुना है जबकि जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है हरदीप बावा की अगुवाई में पहले ही छह पार्षद एकजुट थे।

हरदीप बावा ने कहा कि पिछले आठ महीने से अध्यक्ष पद का चुनाव लंबित था। वह पहले ही कांग्रेसी पार्षदों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके थे और चुनाव में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का दावा किया था जो उन्होंने पूरा करवा दिया है। अब शहर का विकास जो पिछले कई माह से रुका हुआ था उसे दोबारा से मुख्यमंत्री से आशीर्वाद गति प्रदान की जाएगी। नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी पार्षद शहर के विकास करने के लिये एकजुट होकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त दिलाई जाएगी। शहर में सुचारू रूप से विकास कराया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें...

सतलुज नदी में रात को पिकअप गिरी, तीन लापता लोगो का नही लगा पाया कोई भी सुराग; सर्च ऑपरेशन जारी

 

ये भी पढ़ें...

चंबा जिला की होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के ऊपरी हिस्से में सुबह बादल फटा; दुकानें व घराट बहे