अलका लांबा-कुमार विश्वास को मिला पंजाब कांग्रेस का साथ, देखें बोले नेता
- By Krishna --
- Friday, 22 Apr, 2022
Alka Lamba-Kumar Vishwas got the support of Punjab Congress
चंडीगढ़। मशहूर कवि कुमार विश्वास और अलका लांबा पर दर्ज केस को लेकर पंजाब में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी पंजाब कांग्रेस अब कुमार और लांबा के हक में उतर आई है। पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग और विधानसभा में विपक्षी दल नेता प्रताप बाजवा ने डीजीपी को केस रद्द करने को कहा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह कुमार और लांबा के साथ रोपड़ थाने जाएंगे। इन दोनों को पुलिस ने 26 अप्रैल को सबूत समेत रोपड़ थाने में तलब किया है।
कांग्रेस प्रधान वडि़ंग ने डीजीपी को भेजे पत्र में कहा कि केस में शिकायत करने वाले की पहचान का पता नहीं है। इससे साफ है कि यह सिर्फ निजी बदला निकालने के लिए केस दर्ज हुआ है। इन दोनों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी। यह बयान भी दिल्ली में हुए थे। इसमें कोई अपराध भी नहीं हुआ है। ऐसे में रोपड़ में केस दर्ज करना गलत है। उन्होंने कहा कि जिन अफसरों ने दिल्ली के बॉस को खुश करने के लिए यह केस दर्ज किया, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए।
पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह केस राजनीतिक है, जो दिल्ली से जुड़ा है। इसका पंजाब से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने डीजीपी वीके भवरा को कहा कि तुरंत केस खारिज करें और दिल्ली के मास्टर को खुश करने के लिए केस दर्ज करने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई करें।
कुमार और अलका पर केस के मामले में अहम बात सामने आई है। थाना रोपड़ सदर में 12 अप्रैल को स्नढ्ढक्र नंबर 25 दर्ज की गई है। इसमें 16 फरवरी के बयान का हवाला दिया गया है। इसका नोटिस 20 अप्रैल को तामील कराया गया। अभी तक न तो पुलिस ने किसी को एफआईआर की कॉपी दी और न ही शिकायतकर्ता का नाम बताया है।
कुमार और अलका को 26 अप्रैल को सबूत लेकर रोपड़ थाने बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के बयानों की वजह से आप समर्थकों को कुछ नकाबपोशों ने खालिस्तान समर्थक कहा। पुलिस ने उकसाने, राजनीति या धर्म के आधार पर लड़ाने, मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत बयान देने जैसी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।