AKTU वन व्यू रिजल्ट पोर्टल का लिंक हुआ Active, जाने सेमेस्टर रिजल्ट देखने की विधि
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

AKTU वन व्यू रिजल्ट पोर्टल का लिंक हुआ Active, जाने सेमेस्टर रिजल्ट देखने की विधि

AKTU वन व्यू रिजल्ट 2025

 

aktu one view: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ ने विषम और सम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक तौर पर वन-व्यू रिजल्ट पोर्टल लॉन्च किया है। विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अब आधिकारिक AKTU वेबसाइट- aktu.ac.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

 

क्या है AKTU वन व्यू रिजल्ट?

 

AKTU वन व्यू रिजल्ट 2025 में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित नियमित और कैरी-ओवर दोनों परीक्षाओं के परिणाम शामिल हैं। विषम सेमेस्टर परीक्षाएँ (पहला, तीसरा और पाँचवाँ सेमेस्टर) जनवरी 2025 में आयोजित की गई थीं।

 

कैसे करें रिजल्ट चेक?

 

AKTU वन व्यू रिजल्ट 2025 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को इन चरणों का पालन करना होगा:

  • AKTU की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
  • 'वन व्यू डिस्प्ले स्टूडेंट रिजल्ट डेटा' का चयन करें।
  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन स्कोरकार्ड अनंतिम है, और आधिकारिक मार्कशीट विश्वविद्यालय द्वारा बाद में जारी की जाएगी। तब तक, छात्र डाउनलोड किए गए परिणाम को संदर्भ और दस्तावेज़ीकरण उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकते हैं।