Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और विवाह करना क्यों होता है जरूरी, जानें इसका महत्व इस ख़बर में
Akshaya Tritiya 2023 Why it is important to buy gold know about the significance
Akshaya Tritiya 2023: इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल दिन शनीवार को मनाई जाएगी। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का अत्यंत महत्व है। अक्षय तृतीया एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जब किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को करने के लिए अन्य किसी मुहूर्त को देखने की औपचारिकता नहीं निभानी पड़ती है। बिना मुहूर्त पूरे दिन में कभी भी शुभ काम किये जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : Eid-Ul-Fitr 2023 : यहां पढ़े देश में कितने बजे होगा चांद का दीदार, ईद-उल-फितर पर जानें इसके महत्व को
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के अर्थ की बात करें तो अक्षय का मतलब का क्षय या नाश न होता है। मान्यता है कि यदि आप काफी समय से किसी शुभ काम के लिए मूहुर्त का इंतजार कर रहे हैं तो अक्षय तृतीया का दिन अच्छा होता है। इस दिन सोने के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव का वास होता है।
ये भी पढ़े : Parshuram Jayanti 2023: इस बार जानें परशुराम जयंती कब मनाई जाएगी और इसके महत्व,पूजा विधि का समय यहां देखें
अक्षय तृतीया पर विवाह करना है जरूरी
अक्षय तृतीया के दिन विवाह करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा इसलिए क्यों कि इस तिथि पर विवाह करने से कभी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया विवाह कभी नहीं टूटता। इस दिन विवाह करने से पति-पत्नी के रिश्ते में अखंडा आती है। इस दिन विवाह करने से वैवाहिक जीवन का सुख कभी कम नहीं होता है। इस दिन विवाह किया जाए तो मांगलिक दोष भी आड़े नहीं आता है। कुंडली में मौजूद मांगलिक दोष न शादी से पहले, न शादी के दौरान और न ही शादी के बाद कभी भी अपना बुरा प्रहाव दंपत्ति पर डाल पाता है।
इस दिन सोना जरूर खरीदे
पुरानी मान्यताओं एवं परंपराओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि बहुमूल्य धातु होने के कारण सोना समृद्धि का प्रतीक होता है, साथ ही यह निवेश का एक हिस्सा होता है। इस तरह अक्षय तृतीया की मान्यताओं के अनुसार यह निवेश अक्षुण्ण होता है। अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात:काल 07:49 से दोपहर 12:20 बजे तक और अगर अपने सोना खरीदना है तो इसके लिए सबसे उत्तम मुहूर्त प्रात:काल 07:49 से लेकर दोपहर 12:20 बजे तक रहेगा।
कुछ महत्वपूर्ण निवेश करें
सोना खरीदने के अलावा इस दिन कोई कीमती चीज खरीदना भी शुभ माना जाता है, फिर वह चाहे कार हो, बाइक हो, बच्चों के नाम पर कोई बड़ा निवेश हो सकता है। बहुत सारे लोग इस दिन नया काम भी शुरू करते हैं, मान्यताओं के अनुसार नया कार्य लाभ देने वाला साबित हो सकता है।
घर खरीदना
अगर आप इन दिनों घर अथवा प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको चाहिए कि उसकी लेन-देन प्रक्रिया अक्षय तृतीया के दिन ही करें, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे बिल्डर भी तमाम तरह के छूट अथवा कोई बड़ा गिफ्ट मसलन सोने के सिक्के या अन्य भारी छूट देते हैं।