Bollywood Actor Akshay Kumar- ''अरे, मैं मरा नहीं हूं, शोक संदेश न भेजें''; बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लोगों के मैसेजेस से परेशान

''अरे, मैं मरा नहीं हूं, शोक संदेश न भेजें''; बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लोगों के मैसेजेस से परेशान, बोले- मैं इधर ही हूं, काम कर रहा हूं

Bollywood Actor Akshay Kumar

Akshay Kumar Said I Am Not Dead, Do Not Send Condolence Message Flop Films

Bollywood Actor Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब अपनी एक और फिल्म लोगों के बीच लेकर आ रहे हैं। अक्षय की इस नई फिल्म का नाम है- 'खेल खेल में'। अपनी इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार इन दिनों प्रमोशन में खूब बिजी चल रहे हैं। बीते 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जहां ट्रेलर रिलीज इवेंट में अक्षय कुमार अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ मौजूद रहे और इस दौरान मीडिया से बातचीत की। जहां इस दरमियान अक्षय कुमार ने अपनी बैक टू बैक फ्लॉप होती फिल्मों पर बड़ा बयान भी दिया।

फ्लॉप होती फिल्मों के सवाल अक्षय कुमार इतने झनझना गए कि उन्होंने यह तक कह दिया अरे अभी मैं मरा नहीं हूं। मैं इधर ही हूं और काम कर रहा हूं। आगे भी काम करता रहुंगा। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार से मीडिया ने कई तरह के सवाल किए थे। इस बीच उनसे उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर भी सवाल किया गया। अक्षय कुमार से पूछा गया कि, क्या कारण है कि उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं। इसके बाद अक्षय कुमार ने फ्लॉप होती अपनी फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी और गुस्से में इस तरह का बयान दिया। अक्षय ने कहा कि, मेरी फिल्में नहीं चलीं तो मुझे लोगों से शोक-संदेश टाइप के मैसेज आते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मैं अभी मरा नहीं हूं और काम कर रहा हूं।

अक्षय कुमार ने मीडिया को एक किसान की कहानी सुनाई

फिल्में फ्लॉप होने को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बीच अक्षय कुमार ने मीडिया को एक किसान की कहानी सुनाई। अक्षय कुमार ने कहा मैंने ये कहानी बचपम में सुनी थी और मैं हमेशा इसे याद रखता हूँ। अक्षय कुमार ने कहानी सुनाते हुए कहा- एक किसान था। एक दिन उसकी गाय खो गई। जिसके बाद गांव वाले उसके पास आए और कहा कि आपकी गाय खो गई है। बहुत दुख हुआ। किसान कहता है- ठीक है। अगले दिन उसकी गाय मिल जाती है और साथ में तीन-चार गायें और भी आ जाती हैं।

अक्षय कुमार ने आगे बताया इसके बाद उस समय किसान के पास एक बार फिर से सारे गांव वाले आते हैं और कहते हैं कि आपको तो आपकी गाय मिल गई। साथ ही चार गायें और मिल गई। किसान कहता है- ठीक है। इसके बाद कुछ महीनों बाद उस किसान का बेटा गायों को घुमाने के लिए ले जाता है, जहां एक गाय के ऊपर वह बैठकर जा रहा था तो वो गिर गया। उसके पैर में चोट आ गई। इसके बाद फिर से सारे गांव वाले किसान के पास गए और बोलने लग गए ओह तुम्हारे बेटे को चोट लग गई। तब भी किसान ने कहा- ठीक है।

अक्षय कुमार ने आगे की कहानी सुनाते हुए कहा- उसके अगले दिन गांव का जो राजा था उसने एक नियम बना दिया कि युद्ध चल रहा है उसके लिए गांव के सारे बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग लेनी होगी लेकिन किसान का बेटा ट्रेनिंग में नहीं जा पाया क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी। इसके बाद गांव के सारे लोग फिर से किसान के पास आए और उससे कहा- सबके बच्चे जा रहे हैं तेरा बच्चा नहीं जा पाएगा तो किसान ने फिर से वहीं जवाब दिया। किसान ने कहा कि ठीक है।

मेरे साथ भी सब ठीक है

वहीं कहानी खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- तो मैं ये कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मेरे साथ भी सब ठीक है। अक्षय कुमार ने कहा- मैं ज्यादा सोच विचार नहीं करता। लेकिन मेरी फिल्में नहीं चलीं तो मुझे शोक-संदेश टाइप के मैसेज आते हैं ऐसे ऐसे मैसेजेस आते हैं... सॉरी यार, फिक्र मत करना। अरे, मैं मरा नहीं हूं। अक्षय ने बताया कि एक जर्नलिस्ट ने लिख भी दिया चिंता मत करो तुम कमबैक करोगे। इसके बाद मैंने उसे फोन करके कहा कि भाई तू ये क्यों लिख रहा है। मैं मरा नहीं हूं। मैं इधर ही हूं। काम कर रहा हूं और आगे करता रहूंगा।

अपने दम पर काम कर रहा हूं और कमा रहा हूं

अक्षय कुमार ने कहा कि लोग ये भी कहते हैं कि मैं एक साल में कई-कई फिल्में बना रहा हूं। इतनी फिल्में क्यों? अक्षय ने कहा कि, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जहां एक देश में बेरोजगारी का शोर हो रहा है तो इस बीच जब मुझे काम मिल रहा है तो मैं काम कर रहा हूं। इसमें क्या दिक्कत है। किसी को तो काम मिल रहा है। उसे तो करने दो। अक्षय ने कहा कि मैं हमेशा काम करते रहूंगा चाहे लोग कुछ भी बोलें। सुबह मैं उठता हूं, एक्सरसाइज करता हूं, काम पर जाता हूं और फिर वापस आता हूं। जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं। मैं कभी किसी का कुछ खाऊंगा नहीं।

अक्षय कुमार की 'सरफिरा' फिल्म भी कमाल नहीं कर पाई

अक्षय कुमार की कुछ समय से कई फिल्में फ्लॉप चल रही हैं। उनकी हर नई रिलीज से लगता है कि यह फिल्म कमाल करेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हो जाती हैं। उनकी हालिया रिलीज 'सरफिरा' भी बुरी तरह से पिट गई है। इससे पहले अक्षय कुमार की 'बड़े मिया छोटे मियां', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुई हैं।

15 अगस्त को रिलीज हो रही है 'खेल खेल में'

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर दमदार कॉमेडी करते नजर आएंगे अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की फिल्म का सामना स्त्री 2 से होगा।