चार मैचों में हार के बाद तय हुआ अक्षर पटेल का ‘प्रमोशन’, डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान
David Warner on Axar Patel
David Warner on Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर(Captain David Warner) ने मंगलवार (11 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक बदलाव का इशारा किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच गंवाने के बाद अक्षर पटेल को टॉप-4 में खिलाने की बात कही. उन्होंने इस मुकाबले को अंत तक ले जाने के लिए अपने गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया(Bowler Enrique Norkhia) और मुस्ताफिजुर रहमान की भी तारीफ की.
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 25 गेंद पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया था, जहां से विपक्षी टीम को मात दी जा सकती थी. अक्षर ने अपनी इस पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा जड़े थे. अक्षर ने 4 चौके और 5 छक्के जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 216 का रहा था.
अक्षर की बदौलत 170+ पहुंच पाई दिल्ली (Delhi could reach 170+ due to Akshar)
अक्षर ने यह पारी तब खेली, जब दिल्ली की आधी टीम 100 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई थी और टीम का रन रेट भी 8 से कम था. यहां से अक्षर ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 34 गेंद पर 67 रन की साझेदारी की. जब वह पिच पर थे तो लग रहा था कि दिल्ली 190 के पार पहुंच जाएगी, हालांकि उनके आउट होते ही विकटों का पतझड़ शुरू हो गया और टीम 172 पर ऑलआउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने मैच की आखिरी गेंद पर यह स्कोर चेज़ किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
मुंबई से रोमांचक हार के बाद क्या बोले वॉर्नर? (What did Warner say after the thrilling defeat from Mumbai?)
दिल्ली की हार के बाद वॉर्नर ने कहा, 'आज का अंत गलत हो गया लेकिन मैच काफी रोचक था. दो गेंदें खराब गईं और गेम पलट गया. यह क्रिकेट का खेल है. हमने इस मैच में अच्छी वापसी की थी. नॉर्खिया एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और हम उनसे ऐसी ही गेंदबाजी की अपेक्षा करते हैं. मुस्ताफिजुर भी ऐसे ही गेंदबाज हैं. मुझे लगता है पिछले तीन मुकाबलों में हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक भी रहा है लेकिन हमें गुच्छे में विकेट नहीं गंवाने चाहिए. बाकी अक्षर को टॉप-4 में बैटिंग करना चाहिए. उन्होंने हमें एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया है.'
यह पढ़ें:
आईपीएल : 'लॉर्ड रिंकू' शो के लिए याद रखा जाएगा यह मैच: वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2023 : त्रिपाठी, मार्कंडे की मदद से सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को हराया