अखिलेश ने कहा- बीजेपी एक अध्यक्ष नहीं चुन पा रही; अमित शाह का जवाब- मैं अभी कह देता हूं, आप 25 साल तक पार्टी अध्यक्ष हो.. जाओ

अखिलेश ने कहा- बीजेपी एक अध्यक्ष नहीं चुन पा रही; अमित शाह का जवाब- मैं अभी कह देता हूं, आप 25 साल तक पार्टी अध्यक्ष हो.. जाओ

Akhilesh Yadav Vs Amit Shah On BJP New President In Lok Sabha Video

Akhilesh Yadav Vs Amit Shah On BJP New President In Lok Sabha Video

Akhilesh Yadav Vs Amit Shah: संसद के लोकसभा सदन में आज वक्फ संशोधन बिल के पेश होने के बाद इस पर चर्चा जारी है। जहां बिल पर चर्चा के बीच ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर निशाना साध दिया। अखिलेश ने कहा कि, ''भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक अलग ही मुकाबला चल रहा है। खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है."

इधर अखिलेश यादव के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह भी फौरन फुल फायर मोड में आ गए और कुछ ही सेकेंड के जवाब में पूरा मामला निपटा दिया। अखिलेश यादव के बोलने के बीच ही शाह जवाब देने के लिए खड़े हो गए थे। अमित शाह के जवाब के दौरान सदन में खूब ठहाके भी लगे।

सदन में जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अखिलेश यादव के बयान पर मैं हंसते-हंसते ही जवाब दूंगा। मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के कुछ लोगों को ही चुनना है। लेकिन हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद अपना अध्यक्ष चुनना है। इसलिए हमें समय लगता है। आपके (अखिलेश) मामले में इसमें जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं अभी कह देता हूं, आप 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष हो... जाओ।''

लोकसभा से वीडियो

 

लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल; मंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- बिल नहीं लाते तो संसद पर भी वक्फ क्लेम कर रहा था