''बीजेपी को चुनाव में हराएंगे, सत्ता से हटाएंगे'' : सपा प्रमुख अखिलेश यादव का 'अन्न संकल्प'
''बीजेपी को चुनाव में हराएंगे, सत्ता से हटाएंगे'' : सपा प्रमुख अखिलेश यादव का 'अन्न संकल्प'
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी कार्यालय में बेहद अलग अंदाज में दिखे. अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के किसान तेजिंदर सिंह विर्क के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए हाथ में भोजन लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने और हटाने का संकल्प लिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के साथ ही शपथ ग्रहण के 15 दिन के भीतर सभी किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जायेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में तेजिंदर सिंह विर्क को वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया है. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उनका सम्मान करेंगे। साथ ही किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के साथ ही किसानों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज और बीमा और पेंशन की भी व्यवस्था करेंगे. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ी-बड़ी साजिशें और साजिशें की जा रही हैं. बीजेपी को हमसे ज्यादा हमारे परिवार की चिंता है। हमारा घोषणा पत्र भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम शहीद किसान के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देंगे. उन्होंने कहा कि किसानों ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लड़ी। इसके बाद सरकार को किसानों की बात माननी पड़ी। हम किसानों पर अन्याय और अत्याचार करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे। लखीमपुर के किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क ने अखिलेश यादव को भोजन कराने की शपथ दिलाई. संकल्प लेने के बाद सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार बनी तो हम किसान परिक्रामी कोष की व्यवस्था करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं फसल और खाना हाथ में लेकर बीजेपी को हराने और हटाने का संकल्प ले रहा हूं. हम सभी ने आज संकल्प लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में तेजिंदर विर्क को कुचलने की साजिश रची गई थी. वे समय पर इलाज और स्थानीय एसपी कार्यकर्ताओं की मदद से ठीक हो गए हैं। तेजिंदर विर्क तीन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट हासिल करने के लिए बीजेपी ने काला कानून वापस ले लिया है.