Akasa Air की योजना 100 से अधिक विमान खरीदेंगे, कंपनी के CEO ने कही यह बात
- By Sheena --
- Thursday, 02 Mar, 2023
Akasa Air plan to buy 100 more aircraft CEO said
Akasa Air: इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी एयर अकासा (Akasa Air) भी अब जल्द ही बड़े पैमाने पर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी बड़ी डील करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी जल्द ही 3 डिजिट यानी सैकड़ों की संख्या में विमानों का ऑर्डर देने वाली है। आपको बतादें कि एयर इंडिया ने हाल में 470 विमानों का ऑर्डर दिया है और इंडिगो ने पहले से 500 विमानों का ऑर्डर दे रखा है।
300 पायलटों की भर्ती
दुबे ने कहा कि अगले एक साल में आकासा एयर 300 पायलटों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरु में लर्निंग केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अगले एक दशक में 3,500 पायलटों की जरूरत होगी। बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपने ऑपरेशन के छह माह पूरे कर लिए हैं। यह अपने खंड में सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन कंपनी है। आकासा एयर बेंगलुरु से प्रतिदिन 36 उड़ानों का परिचालन करती है। यह शहर में तीसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है। एयर इंडिया ने बड़े पैमाने पर कैबिन क्रू और पायलट की भर्ती शुरू कर दी है।