पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका; इन नेताओं ने BJP ज्वाइन की, पहले भी पार्टी के कई नेता हो चुके शामिल
Akali Leader Inder Iqbal Singh Atwal Joins BJP
Akali Leader Inder Iqbal Singh Atwal Joins BJP: पंजाब में अकाली दल की सरकार के दौरान विधानसभा स्पीकर रहे चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल और जसजीत सिंह अटवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। दोनों नेताओं ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी ज्वाइन की। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान इकबाल और जसजीत अटवाल के साथ-साथ उनके करीबी और अन्य कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए।
इधर, बीजेपी में शामिल होने के बाद इंदर सिंह इकबाल ने मुख्यालय ने पीएम मोदी की तरीफ में कसीदे पढ़े। सबसे पहले इकबाल ने पार्टी में शामिल करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। इसके साथ उन्होने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार की वजह से पंजाब की स्थिति आज बेहतर है। करतारपुर कॉरिडोर, सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला था, जो पीएम मोदी ने दिया। इकबाल ने कहा कि, अब उन्हें भी सबसे बड़ी पार्टी के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं इकबाल
बतादें कि, इंदर इकबाल सिंह अटवाल पूर्व में लुधियाना जिले में विधायक रहे चुके हैं। माना जा रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी अब इंदर इकबाल को जालंधर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। फिलहाल, अकाली दल के लिए यह एक बड़ा झटका है। चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के बेहद करीबी नेताओं में शुमार रहे हैं। अटवाल पंजाब से एक बड़े कद के नेता माने जाते हैं। ऐसे में उनके बेटों का बीजेपी में शामिल होना अकाली दल को नुकसान पहुंचाएगा। आपको यहां यह भी बतादें कि, चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके है।