Akali Dal Women Wing Revolt| अकाली दल में बगावत; पार्टी को लगा बड़ा झटका, महिला विंग के 30 से ज्यादा सदस्यों ने दिया इस्तीफा
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

अकाली दल में बगावत; पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस विंग के 30 से ज्यादा सदस्यों ने दिया इस्तीफा

 Akali Dal Women Wing Revolt

Akali Dal Women Wing Revolt

Akali Dal Women Wing Revolt: शिरोमणि अकाली दल (SAD) में एक बार फिर अंदरूनी बगावत पैदा हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अकाली दल की महिला विंग से बगावत सामने आई है और इस बीच अकाली दल को बड़ा झटका भी लगा है। बताया जा रहा है कि, अकाली दल की तरफ से हरगोबिन्द कौर को महिला विंग की प्रधान बनाए जाने से विरोध की स्थिति पैदा हुई।

विंग की महिला सदस्यों ने हरगोबिन्द कौर को प्रधान बनाए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला सदस्य लगातार विरोध कर रहीं थीं। वहीं अब विंग की 30 से ज्यादा महिला सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। महिला सदस्यों ने अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को अपना इस्तीफा भेजा है और साथ ही सुखबीर बादल को एक चिट्ठी भी लिखी है।


यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा; NIA की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई, अकेले लॉरेंस गैंग ने नहीं...