खालिस्तान समर्थकों की धमकियों के बीच ब्रिटेन के NSA से मिलेंगे अजित डोभाल, इन मुद्दों पर हो सकती है बात
Khalistan Protest London
नई दिल्ली। Khalistan Protest London: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) शुक्रवार को दिल्ली में अपने यूके समकक्ष टिम बैरो (UK counterpart Tim Barrow) से मुलाकात कर सकते हैं।
दोनों के बीच यह मुलाकात इस साल की दूसरी मुलाकात है, इससे पहले दोनों ने 30 मार्च को अनौपचारिक मुलाकात की थी।
यह हाई-प्रोफाइल बैठक लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले और विरोध प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद हुई।
इससे पहले, 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थक एक प्रदर्शनकारी भारतीय उच्चायोग की बालकनी पर चढ़ गया था और भारतीय ध्वज को उतार दिया था।
भारत ने ब्रिटेन के अधिकारियों से इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
क्यों मानी जा रही बैठक अहम (Why the meeting is considered important)
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से खालिस्तान समर्थक कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में एक्टिव हो गए हैं। कुछ दिन पहले बड़े नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी जिसके बाद वो भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भारतीय राजनयिकों के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इसी बीच भारतीय NSA अजित डोभाल की ब्रिटेन के NSA टिम बैरो के साथ मुलाकात होने जा रही है जिसे काफी अहम माना जा रहा है।
कुछ दिन पहले ब्रिटेन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के चीफ और अलगाववादी अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की 15 जून को बर्मिंघम के एक अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसे खालिस्तान आंदोलन को लगने वाला बड़ा झटका माना गया था।
यह पढ़ें:
DIG ने खुद का 'खून' किया; पुलिस महकमे में हड़कंप, आत्महत्या से पहले गनमैन से रिवॉल्वर मांगी
राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; 'मोदी सरनेम' मामले में ये क्या हुआ? जरा आप भी देखें