अजय माकन बोले कानूनी राय के बाद लेंगे अगला फैसला
अजय माकन बोले कानूनी राय के बाद लेंगे अगला फैसला
हुड्डा के प्रबंधन और विधायकों के सहयोग पर जताया आभार
चंडीगढ़। राज्य सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय माकन ने चुनाव प्रबंधन के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया है। शनिवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में अजय माकन ने कहा कि चुनाव आयोग के परिणाम और गिनती को देखें तो हम पहली पसंद में निर्दलीय प्रत्याशी से आगे रहे हैं। एक वोट उनका रद्द होना चाहिए था जो साजिश के तहत हमारा रद्द कर दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम पर कानूनी राय ली जा रही है। अभी कानूनी अपील के लिए समय बचा हुआ है। माकन ने कहा कि वह सभी कांग्रेस विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने प्रलोभन तथा भय को स्वीकार नहीं किया और कांग्रेस का समर्थन किया है।
यह साफ हो गया था कि विरोधी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। इसलिए मतगणना में देरी की गई। सरकार में सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल किया गया है। हमारे कई विधायकों पर ईडी व आयकर का दबाव बनाया गया लेकिन वह अंतिम समय तक डटे रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अपना चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था और किस प्रलोभन और भय से उन्होंने वोट नहीं दिया यह वहीं बेहतर जानते हैं। हरियाणा की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। इस मामले में जो भी कार्रवाई करनी है वह पार्टी द्वारा की जाएगी।