दुबई से दिल्ली आ रहे प्लेन में पायलट का कारनामा; गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में ले आया, होटल का रूम समझ बैठा, जोखिम की सारी हदें कीं पार
Air India Pilot Girlfriend in Plane Cockpit
Air India Pilot Girlfriend in Plane Cockpit: प्लेन में जहां एक ओर यात्रियों की शर्मनाक हरकतें देखने को मिल रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर पायलट भी कुछ कम नहीं हैं। इनके अपने कारनामे चालू हैं। दरअसल, Air India के एक पायलट ने आपत्तिजनक कारनामा किया है। पायलट प्लेन के कॉकपिट में अपनी एक महिला दोस्त को ले आया। पायलट की यह महिला दोस्त उसके साथ कॉकपिट में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रही। बताया जाता है कि, इस दौरान पायलट ने महिला दोस्त के लिए कॉकपिट में ही सारी सुविधाएं कीं।
पायलट ने खुद आर्डर कर करके महिला दोस्त के लिए खाने-पीने के सामान कॉकपिट के अंदर ही मंगवाए। पायलट ने महिला दोस्त के लिए कॉकपिट में ही हर वो काम किया। जिससे उसे दिक्कत न होने पाए। ऐसा लग रहा था कि जैसे पायलट अपनी महिला दोस्त को प्लेन के कॉकपिट में नहीं, किसी होटल के रूम में लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ने प्लेन के क्रू मेंबर्स से कह रखा था कि उसकी महिला दोस्त के लिए कॉकपिट बेहद आरामदायक होना चाहिए।
बताते हैं कि, पायलट ने महिला दोस्त के लिए कुछ तकिए भी कॉकपिट में मंगवाए थे। इसके अलावा पायलट ने क्रू मेंबर्स से कहा कि उसकी महिला दोस्त को वही खाना परोसा जाए जो बिजनस क्लास में परोसा जाता है। जबकि महिला दोस्त इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने के लिए सवार हुई थी। फिलहाल, पायलट को लेकर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने कड़ा एक्शन ले लिया है। DGCA द्वारा जांच बैठाकर आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है। पायलट का लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है।
DGCA ने दी यह जानकारी
डीजीसीए ने ज्यादा जानकारी देते हुए बतया कि, यह पूरा मामला 27 फरवरी का है। Air India के एक प्लेन ने दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। जहां इस बीच प्लेन के एक पायलट ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अपनी एक महिला दोस्त को प्लेन के कॉकपिट में आने की अनुमति दी और वहां उसे काफी देर तक अपने साथ रखा। डीजीसीए ने कहा कि, शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पायलट ने यह जोखिम भरा काम किया है। आप प्लेन के कॉकपिट में किसी को नहीं ले जा सकते।
पायलट के कारनामे पर एयर इंडिया का बयान आया
इधर, अपने पायलट के कारनामे पर एयर इंडिया का भी बयान सामने आया है। एयर इंडिया ने कहा कि, हमने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और हमारी जांच चल रही है। इसके साथ ही हमने डीजीसीए को भी मामले की सूचना दी है और उनकी जांच में सहयोग किया जा रहा है। एयर इंडिया ने कहा हमारे यात्रियों की सुरक्षा और भलाई से संबंधित पहलुओं में हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। बताते हैं कि, पायलट की शिकायत प्लेन की एक क्रू मेंबर द्वारा ही की गई है।
कॉकपिट क्या होता है?
आपको बतादें कि, प्लेन के अंदर पायलट की केबिन ही कॉकपिट होता है। यहीं से पायलट प्लेन उड़ाता है। इसलिए प्लेन में कॉकपिट की जगह बेहद अहम और सुरक्षित रखी जाती है। कॉकपिट में किसी भी तरह से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। पायलट भी कॉकपिट में बैठकर पूरे प्लेन की सुरक्षा को लेकर अहम जिम्मेदारी निभाता है। प्लेन में पायलट की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। उसकी एक चूक पूरे प्लेन को खतरे में डाल सकती है।
यह भी पढ़ें- फ्लाइट में न्यूड हुई महिला; सरेआम कपड़े उतारे, क्रू मेंबर्स से मारपीट की, हवा में चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा