Air India Flight makes an emergency landing at sweden, know the reason
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

दिल्ली जा रहे एयर इंडिया विमान की स्वीडन में करवाई आपात लैंडिंग, जानें क्या है वजह 

Air India Flight makes an emergency landing at sweden

Air India Flight makes an emergency landing at sweden, know the reason

दिल्ली : बीते दिन लगभग 300 यात्रियों के साथ, एयर इंडिया नेवार्क (यूएस) दिल्ली उड़ान (AI106) में तकनीकी समस्या आने की वजह से स्टॉकहोम, स्वीडन में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। आपको बतादें कि सभी यात्री सुरक्षित है। जैसे ही विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की, हवाई अड्डे पर दमकल की कई गाड़ियां तैनात थीं।

Emergency Landing की वजह 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विमान के एक इंजन में तेल रिसाव का पता चला था। ग्राउंड इंस्पेक्शन के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल टपकता देखा गया, अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण अभी भी जारी था। एयरलाइन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, एक तकनीकी समस्या के कारण नेवार्क, न्यू जर्सी से उड़ान को स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि एक बार जब तेल रिसाव के कारण इंजन को बंद कर दिया गया, तो हवाई जहाज सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतर गया।