Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, अंदर 135 यात्री; तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आनन-फानन में लैंडिंग, फुल इमरजेंसी का ऐलान

Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, अंदर 135 यात्री; तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आनन-फानन में लैंडिंग, फुल इमरजेंसी का ऐलान

Air India Flight Bomb Threat Emergency At Thiruvananthapuram Airport

Air India Flight Bomb Threat Emergency At Thiruvananthapuram Airport

Air India Flight Bomb: केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर वीरवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एयरपोर्ट के अधिकारियों के पास यह सूचना पहुंची कि, एयर इंडिया की फ्लाइट AI657 में बम होने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि, एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से उड़ान भरकर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए आ रही थी।

लेकिन एयरपोर्ट पर लैंड होने से कुछ समय पहले ही फ्लाइट में बम होने की धमकी से माहौल तनावपूर्ण हो गया। फ्लाइट में क्रू मेंबरों के अलावा लगभग 135 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के साथ सभी यात्रियों को भी सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही फ्लाइट की जांच की गई है। जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई।

Air India Flight Bomb Threat Emergency At Thiruvananthapuram Airport

 

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी का ऐलान

बताया जाता है कि, फ्लाइट के पायलट की तरफ से सुबह 7.30 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों को बम की धमकी के बारे में बताया गया। इसके छह मिनट बाद 7 बजकर 36 मिनट पर पर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। यानि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पूरी तरह से आपातकालीन (फुल इमरजेंसी) स्थिति घोषित कर दी। इसके साथ मौके पर एयरपोर्ट अधिकारी, सीआईएसएफ के जवान, पुलिस और बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड और फायर विभाग के कर्मी पूरी से तरह से अलर्ट हो गए।

इसके बाद को फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और सीधा आइसोलेशन बे में ले जाया गया। यानि फ्लाइट को बम के खतरे और सुरक्षा के मद्देनजर अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया. इसके कुछ देर बाद सुरक्षा घेरा बनाकर एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। बम के खतरे की जानकारी होने पर यात्री भी काफी घबराए हुए थे। हालांकि उन्हें शांत रहने को कहा गया।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि, बेशक बम की यह धमकी फेक थी। लेकिन हम सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते थे। हमने सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए। इससे किसी के जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। साथ ही एयरपोर्ट का संचालन वर्तमान में निर्बाध है। यहां से सभी फ्लाइट उड़ान भर रहीं हैं।

दिल्ली के अस्पतालों, मॉल में बम की धमकी

इससे पहले हाल ही में अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी सामने आई थी। जबकि 20 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग समेत कई अस्पतालों और एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया था। बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने अस्पतालों और मॉल की तलाशी शुरू की गई थी।

वहीं 18 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जबकि 17 अगस्त को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall Of India) और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी। यह धमकी भी ईमेल के जरिए मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों ही जगहों पर सघन जांच शुरू की गई।