शादी का दबाव बनाने पर ब्वॉयफ्रेंड ने ली एयर होस्टेस की जान
- By Vinod --
- Tuesday, 14 Mar, 2023

Air hostess killed by boyfriend for pressure of marriage
Air hostess killed by boyfriend for pressure of marriage- शादी न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर ब्वॉयफ्रेंड ने एयरहोस्टेस की जान ले ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटना 11 मार्च को हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले और प्यार हो गया। पुलिस ने बताया,'' तीन महीने से एयर होस्टेस अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी।
दुबई से बेंगलुरु आई एयर होस्टेस अर्चना से शादी को लेकर युवक की काफी बहस हुई। शादी न करने पर अर्चना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी आदेश इससे नाराज हो गया और अपॉर्टमेंट से धक्का दे दिया। इससे अर्चना की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि अर्चना की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके के पिता को फोन किया और कहा था कि उनकी बेटी नशे की हालत में इमारत से गिर गई है। उसने पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मृतका के माता-पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने उसे इमारत से धक्का देकर मार डाला।
यह घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में शुक्रवार आधी रात को हुई थी।
28 वर्षीय अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी और एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी। आरोपी आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है।
यह भी पढ़ें: ढाका में आग में 100 झुग्गियां जल कर खाक