OMG, बड़ी अनहोनी हो गई; आसमान में वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों के साथ बड़ा हादसा, सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश
Air Force Fighter Jets Crashed in MP Latest News
Air Force Fighter Jets Crashed in MP Latest News: मध्य प्रदेश में एक बड़ी अनहोनी हो गई है। एमपी के मुरैना के पास आसमान में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं।
बताया जाता है कि, दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोनों विमान नियमित अभ्यास कर रहे थे। लड़ाकू विमान सुखोई-30 में 2 पायलटों की मौजूदगी थी। जबकि लड़ाकू विमान मिराज 2000 में एक पायलट मौजूद था। दोनों विमानों के सभी पायलटों का क्या हाल है? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
फिलहाल, हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वायुसेना की तरफ से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
राजस्थान के भरतपुर में विमान का मलबा मिला
इधर, मध्य प्रदेश के साथ-साथ एक बड़ी खबर राजस्थान से भी है। बताया जा रहा है कि, राजस्थान के भरतपुर में एक विमान का मलबा मिला है। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन चर्चाओं में यह विमान भी डिफेंस का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची हुईं हैं और छानबीन की जा रही है।