कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने पर भड़की AIMIM, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- "दिल्ली दंगों में मारे गए मुसलमानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान"!
- By Arun --
- Monday, 13 Jan, 2025
AIMIM Criticizes BJP for Giving Ticket to Kapil Mishra Calls It Salt on the Wounds of Muslims Killed
नई दिल्ली, 13 जनवरी: AIMIM Criticizes BJP Over Kapil Mishra Ticket: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भाजपा द्वारा कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। AIMIM ने इसे दिल्ली दंगों में मारे गए मुसलमानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान बताया। AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने भाजपा के इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कपिल मिश्रा पर दिल्ली दंगों को भड़काने का आरोप लगाया।
शोएब जमई का बयान
शोएब जमई ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "भाजपा ने दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट देकर दंगा पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़का है। दंगों के दौरान बृजपुरी और मुस्तफाबाद में मस्जिदों पर हमले हुए थे और 36 मुसलमानों ने अपनी जान गंवाई थी। यह फैसला उन सभी पीड़ित परिवारों के लिए दर्दनाक है।"
जनता की अदालत का हवाला
जमई ने कहा कि भले ही कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कानूनी मुकदमा दर्ज न हो, लेकिन जनता की अदालत भी एक सच्चाई है। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा कि दंगे भड़काने के लिए कौन भड़काऊ भाषण दे रहा था। कागजों पर चाहे जो लिखा हो, लेकिन जनता जानती है कि कपिल मिश्रा का क्या किरदार रहा है। भाजपा ने फिर से साबित कर दिया है कि वह दंगाई मानसिकता की पार्टी है।"
भाजपा के फैसले पर AIMIM का आक्रोश
AIMIM नेता ने भाजपा के इस निर्णय को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सदन में नहीं भेजा जाना चाहिए। उन्होंने करावल नगर की जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर फैसला लें और उन लोगों को लोकतंत्र का सबक सिखाएं, जिन्होंने दिल्ली में दंगे भड़काने में अहम भूमिका निभाई।
करावल नगर से भाजपा की रणनीति पर सवाल
कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट देकर भाजपा ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। हालांकि, AIMIM का यह बयान चुनावी माहौल को गर्म कर सकता है। आगामी चुनावों में यह देखना होगा कि करावल नगर की जनता इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देती है।