AIIMS Bilaspur will be upgraded

एम्स बिलासपुर होगा अपग्रेड, 350 बिस्तरों की क्षमता होगी, दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू

Aiims-Bilasour

AIIMS Bilaspur will be upgraded

AIIMS Bilaspur will be upgraded : बिलासपुर। एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में इसी महीने 31 जनवरी तक 350 बैड की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। जिससे एम्स में आनेवाले रोगियों को अस्पताल में एडमिट होकर अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाने का लाभ मिल सकेगा। एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspurको 150 बेड से शुरू किया गया था जबकि वर्तमान में इसकी संख्या 250 तक कर दी गई है जिसमें अब 100 बैड और जोड़े जा रहे हैं। अस्पताल में 750 बैड की पूरी क्षमता  का काम दूसरे चरण में पूरा कर लिया जाएगा।   

39 सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू किए जायेंगे / 39 super specialty departments will be started

वहीं, पहले चरण में 39 सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू किए जायेंगे जबकि 183 क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल फैकल्टी के पद भरे जायेंगे जिससे ऑपरेशनल सिस्टम मजबूत हो सके। एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspurमें अभी तक आने वाले मरीजों को डिजिटल रेडियोग्राफी और फ्लोरोस्कोपी की सुविधाएं मिल रही हैं।

पहले चरण का काम लगभग पूरा / Phase I work almost complete

एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspurके पहले चरण का काम लगभग पूरा होने पर पहुंच चुका है जिसमें एकेडमिक और प्रशासनिक नए भवन मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ तैयार किए जा चुके हैं। जिनका जल्द ही उद्घाटन के बाद इन्हे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए समर्पित कर दिया जायेगा। मेडकल स्टूडेंट्स को एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथलॉजी, फार्मालॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टोक्सिकोलॉजी, कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन विभागों की शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा।  बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थापित एम्स कोठीपुरा के 247 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका निर्माण 1470 करोड़ की लागत से किया गया है। अब इसके दूसरे चरण कार्य शुरू किया जाएगा जिसपर 800 करोड़ की राशि खर्च होगी। दूसरे चरण में 20 नए भवनों को तैयार किया जायेगा। केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। 

खास बात यह भी है कि एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspurभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट होने से केंद्र सरकार द्वारा इसको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल मुख्यमंत्री ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया शुभारंभ

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल सरकार ने केन्द्र से कोविशील्ड की 10 लाख खुराक मांगी