जगन्नाथ रथ यात्रा में बड़ा हादसा; नीचे गुजर रहे थे लोग, ऊपर से आफत आ गिरी, मचा हड़कंप, कई लोग घायल
Ahmedabad Jagannath Rath Yatra Balcony Collapses Incident
Ahmedabad Jagannath Rath Yatra: एक तरफ जहां ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की मुख्य रथ यात्रा निकाली जाती है तो वहीं पुरी के अलावा अन्य कई जगहों पर भी रथ यात्रा का आयोजन होता है। जहां इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। मगर इस रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी मिल रही है कि, जब रथ यात्रा रास्तों से गुजर रही थी तो इसी दौरान एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी अचानक से टूट गई। हादसे के वक्त बालकनी पर लोगों की मौजूदगी भी थी। जो बालकनी टूटने से मलबे के साथ नीचे आकर गिरे। इसके अलावा रथ यात्रा में शामिल नीचे मौजूद लोग भी मलबे की चपेट में आए। अचानक हुए हादसे से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे में 10 से 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोगों को सुरक्षा सुनिक्षित की गई। साथ ही घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त हादसा हुआ उसके कुछ देर बाद ही यात्रा खत्म होने वाली थी। यानि यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर थी। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हुईं थीं।
यह भी पढ़ें- क्यों निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा?