AGTF arrested Lawrence Bishnoi Group member
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

पंजाब पुलिस की AGTF द्वारा लारेंस बिशनोयी गैंग का मैंबर ढकोली से गिरफ़्तार; 20 पिस्तौलें, इनोवा कार बरामद

Punjab Police

चंडीगढ़, 2 दिसंबरः AGTF held Lawrence Bishnoi Gang member with 20 pistols, Innova Car 


मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब पुलिस राज्य को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों (Directions) पर समाज विरोधी तत्वों (Anti-Social Elements) के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force-AGTF) ने आज पुरानी अम्बाला रोड ढकोली (Dhakoli) से लारेंस बिशनोयी गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक मैंबर को गिरफ़्तार किया है।
गिरफ़्तार किये मुलजिम की पहचान बंटी (Bunty) निवासी जैन चौक, तेलीवाड़ा, ज़िला भिवानी (Bhiwani, Haryana) के तौर पर हुई है, जोकि हथियारों का अंतरराज्यीय तस्कर (Inter-state Weapon Smuggler) है।


हरियाणा के रहने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को गोलडी बराड़ के इशारे पर सौंपा गया था हथियार पहुँचाने का काम
इस बड़ी सफलता के बारे जानकारी देते हुये डी. जी. पी. पंजाब गौरव यादव (DGP Punjab Gaurav Yadav) ने बताया कि ए. जी. टी. एफ. ने ज़िला पुलिस एस. ए. एस. नगर (SAS Nagar) के साथ सांझे आपरेशन (Joint Operation) के दौरान बंटी को 20 पिस्तौलें (Pistols), जिनमें तीन .30 कैलीबर समेत 2 मैगज़ीनों, दो 9 एम. एम. समेत 2 मैगज़ीनों (Magazines) और 15 इंडियन मेड पिस्तौलों समेत 40 जिंदा कारतूस (Cartridges) और 11 मैगज़ीनों के साथ गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने मुलजिम के पास से एक इनोवा कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एच. आर.-38-क्यू-2297 है, भी बरामद की है।
डी. जी. पी. गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किये मुलजिम से प्राथमिक पूछताछ के दौरान पता लगा है कि वह लारेंस बिशनोयी गैंग का मैंबर है और उसे विदेश में बैठे गैंगस्टर सतिन्दरजीत सिंह (Gangster Satinderjeet Singh Brar) बराड़ उर्फ गोलडी बराड़ (Goldy Brar) के निर्देशों पर बिशनोयी गैंग के सदस्यों तक हथियारों की खेप पहुँचाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि उसकी अन्य अपराधिक मामलों में शमूलियत का पता लगाने के लिए आगे जांच प्रक्रिया अधीन है।
इसी दौरान, पुलिस ने थाना ढकोली, ज़ीरकपुर (Dhakoli, Zirakhpur) में आर्मज़ एक्ट की धाराओं 25(6) और 25(7) के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 118 तारीख 02. 12. 2022 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।