कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया तिरंगा

अपने संबोधन से देश के अमर शहीदों व महापुरुषों को किया नमन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर: दलाल

भारत के युवाओं ने जमाई विश्व में अपनी धाक: कृषि मंत्री

#26 जनवरी_भिवानी ।
     स्थानीय भीम खेल परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्री दलाल ने राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने शानदार मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले कृषि मंत्री श्री दलाल ने स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया। 
भीम खेल परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री दलाल ने कहा कि वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले अमर वीर जवानों की शहादत का पूरा देश ऋणी है। इसी चलते युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। 
श्री दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले लगभग पौने आठ साल के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी। उन्होंने कहा कि हमारे देश युवाओं ने खेल व शिक्षा सहित प्रत्येक क्षेत्र में विश्व में अपना नाम रोशन किया है। भारत युवाओं का देश है। पूरे विश्व की निगाहें आज बढ़ते हुए भारत की तरफ हैं। श्री मोदी के नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। श्री दलाल ने कहा कि श्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा में भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व विकासकारी व जनकल्याणी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे हर वर्ग खुशहाल है। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा हरियाणा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला, राशन, पेंशन, वजीफोंं, सब्सिडी में चल रहे फर्जीवाड़े को बंद करना आदि सरकार की प्रमुख योजना में शामिल है। 
प्रदेश में हर व्यक्ति को उसके घर-द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना‘ चलाई जा रही है। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर शगुन के रूप में ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक की राशि दी जा रही है। स्कूल न जा पाने वाले 18 वर्ष के नि:शक्त बच्चों को दी जा रही वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1900 रुपये मासिक की गई है। 
कोविड-19 महामारी पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। इस महामारी से लडऩे के लिए किए जा रहे टीकाकरण में भारत विश्व में पहले स्थान पर है। ‘मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना’ के तहत कोविड-19 के कारण मृत्यु होने पर बीमा कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया गया है।
श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल शुरू किया गया है। राज्य सरकार का प्रयास किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि बागवानी फसलों के संरक्षित मूल्य निर्धारित करने के लिए चलाई जा रही ‘भावांतर भरपाई योजना’ में 21 बागवानी फसलों को शामिल कर ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ में कवर किया गया है। 
‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान के तहत लगभग 87 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं। फसल विविधिकरण और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजना’ के तहत किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, ‘पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत 73,000 पशुपालकों को 918 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन-1091 और दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन फोर्स और दुर्गा शक्ति वाहिनी की स्थापना की गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार करने के लिए नए शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाने के लिए ‘एकल पंजीकरण’ की सुविधा शुरू की गई है। बार-बार प्रतियोगी परीक्षा से निजात दिलाने के लिए ‘कॉमन पात्रता परीक्षा’ का प्रावधान किया गया है। हरियाणा की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। 
श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालय पर बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज और चौ. बंसीलाल विश्व विद्यालय के लिए करोंडों रुपए की ग्रांट जा जारी की है। भिवानी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के चारों ओर नया सरकुलर रिंग रोड़  का निर्माण करवाया जा रहा है। जिला में सडक़ परियोजनाओं पर करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। एनएच 709 पर गांव ढिगावा में भी बाईपास का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर करीब 50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार से किसानों की आय व रोजगार बढ़ाने के लिए जिला के गांव गोकुलपुरा में 63 एकड़ में कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बहल में लुवास का बड़ा पशु चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जा रहा है। बागवानी को बढ़ाना देने के लिए गांव खरकड़ी में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल का उत्कृष्टता केंद्र तथा गिगनाऊ में इंडो इजराईल तकनीक पर आधारि बागवानी केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिला के गांव बिधनोई में वीटा मिल्ट प्लांट का केंद्र तथा गांव गरवा में मछली पालन संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को पहली बार कपास, गवार व सरसों आदि फसलों का एमएसपी से भी अधिक भाव मिल रहा है। 

शानदार मार्च पास्ट कर टुकडिय़ों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी 
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री दलाल ने उपायुक्त आरएस ढिल्लो और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सिवानी मनोज कुमार के नेतृत्व में परेड की टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। पीएसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस पुरूष की टुकडी, एएसआई बबीता के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी, हवलदार ज्ञानेंद्र दहिया के नेतृत्व में होमगार्ड, अंडर ऑफिसर आशीष कुमार के नेतृत्व में एनसीसी वैश्य कॉलेज, सन्नी सिंह के नेतृत्व में एनसीसी राजकीय महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय, अंडर ऑफिसर वृंदा शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी राजकीय महाराजा नीमपाल सिंह महाविद्यालय, कमांडर सागर के नेतृत्व में दॉ भारत स्काऊट एंड गाईड तथा वैश्य मॉडल स्कूल से हिमांतिका के नेतृत्व में बैंड की मधुर धुन के साथ शानदार मार्च पास्ट किया। सभी टुकडिय़ां राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन अनीता नाथ ने किया। 

विकासपरक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि विभाग ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 और स्वास्थ्य सेवाएं, डीआरडीए-राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण ने सशक्त समाज, जन स्वास्थ्य विभाग ने जल जीवन मिशन व हर घर नल- नल में जल, बिजली निगम ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना व जगमग हरियाणा, जिला उद्योग केंद्र/जीबीटीएल ने यदि युवा को है रोजगार पाना तो होगा उसे कौशल बढ़ाना, आयुष विभाग ने आयुष आपके द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का सबको अधिकार, महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्ले स्कूल, अग्रणी बैंक-पीएनबी ने वित्तिय समावेशन और डिजिटलीकरण, कार्यकारी अभियंता प्रदूषण बोर्ड ने कचरे का प्रबंधन, हरियाणा प्रादेशिक परिवहन/यातायात ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात के नियम तथा हलवासिया विद्या विहार स्कूल ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन का संदेश दिया। 

बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों ने एक  से बढक़र एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति की झलक दिखाई दी, जिससे विभिन्नता में एकता के रंग भरे। देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। जी लिट्रा स्कूल ने राजस्थानी नृत्य, टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने हरियाणा की वीरगाथा गीत, उत्तमी बाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पंजाबी भंगड़ा, केएम पब्लिक स्कूल ने बंगाली डांस, पं. सीताराम शास्त्री स्कूल ने लोक नृत्य, हलवासिया विद्या विहार ने सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि और राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। 

इस प्रकार रहा झांकियों, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का परिणाम
गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रस्तुत कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पहला, हलवासिया विद्या विहार ने दूसरा और केएम पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार से परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी पहले, राजकीय महाविद्यालय से एनसीसी की टुकड़ी दूसरे तथा दॉ भारत स्काऊट एंड गाईड की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। झांकियों में कृषि विभाग की झांकी पहले, यातायात पुलिस की झांकी दूसरे और नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित हलवासिया स्कूल द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी तीसरे स्थान पर रही। 

कृषि मंत्री ने किया कर्मठ एवं निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने निष्ठावान अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ समाज में अपना योगदान देने वाली सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता ममता पालीवाल, लोक निर्माण विभाग से कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. गौरव चतुर्वेदी, जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सिंह सांगवान, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. हीरालाल, एसोसिएट प्रो. राजकुमार, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मुख्यालय से सुरेंद्र सिंगल व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी लोहारू बलवान सिंह, अनीतानाथ, सोशल वर्कर राजेश जांगड़ा, शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन पर एएनएम शीतल, सुनीता, सीमा रानी, सुशीला व सीमा को, कोरोना काल में राशन वितरण में दिव्यांग सतबीर और देवेंद्र, जिला रेडक्रॉस, स्टैंड विद नेचर, युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति दुल्हेड़ी, विजय सिंहमार, डॉ. संजय वैद्य, डॉ. प्रीति शर्मा, ग्राम सचिव संजय, डॉ. अंबेडकर सोसायटी भिवानी बैंक कॉलोनी, जैविक खेती के लिए सुमर सिंह तोशाम, सिवानी से बलवान सिंह व नीमड़ीवाली से डॉ. अजय बोहरा, समाज कल्याण विभाग से इन्वेस्टीगेेटर सत्यवान, पशुपालन विभाग से डॉ. प्रदीप कुमार, पीएलवी जोली, पदक विजेता पैराएथलीट मोनू घणघस, संतोष, हरविंद्र सिंह, आस्था टोकस, सुपर-100 कार्यक्रम में निशा व रूबी, शिक्षा विभाग से रीना, पीजीटी आशा, हिंदी टीचर मधुबाला, पुलिस से हेडक्लर्क सुरेंद्र व थाना सदर प्रभारी जय सिंह, साईबर सैल से एएसआई रमेश, सोशल वर्कर सीमा बंसल, जगमोहन शर्मा, रक्तदान के लिए जीवन एक वरदान एनजीओ, पशुपालन विभाग से डॉ. सोनू, सफाई कर्मचारी इंद्राज, एफआरए ब्रांच से प्रवीण कुमार, सिंचाई विभाग सिवानी से एसडीओ परमवीर सिंह, जेई विवेक, सोशल वर्कर बिजेंद्र पहलवान, एडीसी स्टैनो राहुल, लिपिक मोहित, नीट में चयनित रचना, सीआईडी से बजरंग लाल, धर्मेद्र श्योराण, चरणदीप, समाजसेवी शकुंतला प्रधान, सीटीएम स्टैना कैलाश, पर्यावरण संरक्षक मास्टर राजबीर, लीलाधर डालमिया, प्रियंका, डॉ. विरेंद्र श्योराण, आजाद सिंह ढांडा, मुकेश डालमिया, सुनील कुमार, डॉ. हरीश कुमार, एएसआई सुमनलता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 


कृषि मंत्री श्री दलाल ने मधुर स्मृति के लिए बच्चों के साथ करवाए फोटो
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि मंत्री श्री दलाल ने बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर पहले स्थान पर रहे स्कूल को 21 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले स्कूल को 11 हजार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले स्कूल को 7100 रुपर पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह की मधुर स्मृति के लिए बच्चों के साथ फोटो करवाए और उनको अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्चों का हौसला देखते ही बना।