कृषि प्रधान क्षेत्र, नहरें पक्की लेकिन इनमें पानी नहीं: केहर सिंह
- By Vinod --
- Thursday, 26 Sep, 2024
Agricultural areas, canals are paved but there is no water in them
Agricultural areas, canals are paved but there is no water in them- हाथिन। हाथिन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावों में उतरे केहर सिंह का कहना है कि शिक्षा, पीने का पानी, सडक़ें, कर्मचारी उनके एजेंडे में मुख्य रूप से शामिल हैं। शिक्षा के बुरे हाल हैं। पीने के पानी की इलाके में जबरदस्त दिक्कत है। सडक़ों पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। यह टूटी पड़ी हैं। कर्मचारी त्रस्त हैं। खासतौर से कर्मचारियों का छोटा वर्ग ज्यादा परेशान है।
कृषि प्रधान क्षेत्र होने के नाते नहरें तो यहां बनवाई गई लेकिन इसमें पानी लाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे कृषि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। इलाके में गुंडागर्दी भी एक अहम मसला है। इसे खत्म कर ही आगे बढ़ेंगे। लोगों की सुरक्षा करना इस लिहाज से जरूरी है। सेब के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे केहर सिंह का कहना है कि वह वादा करते हैं कि जीतने पर हर गांव में हर महीने जाकर मौके पर ही लोगों के मसले निपटायेंगे। दूसरी बड़ी पार्टियों की तरह इन मसलों को लटकाकर नहीं रखेंगे।