किसानों से न वसूली जाए आढ़त, वरना होगा संघर्ष
किसानों से न वसूली जाए आढ़त, वरना होगा संघर्ष
मोहाली। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर व लखोवाल की एक संयुक्त मीटिंग मार्केट कमेटी दफ्तर खरड़ में मेहर सिंह खेड़ी की अध्यक्षता में हुई। जिस में जिले के दोनो प्रधान रविंदर सिंह देहकलां व दविंदर सिंह देहकलां उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेहर सिंह खड़ी ने कहा कि सब्जी मंडी में जो किसान सब्जी लेकर आते हैं, उनसे नौ फीसदी आढ़त वसूली जाती है । जबकि उसकी कोई पर्ची भी नही दी जाती है। सब्जी बेचने वाले किसानों पर कोई आढ़त लागू नही होती है। इस अवसर पर उन्होने मार्केट कमेटी से मांग की कि किसानों से ली जाने वाली 9 फीसदी आढ़त को तुरंत बंद किया जाए। क्योंकि यह किसानों के साथ अन्याय है। उन्होने मार्के कमेटी खरड़ के उच्च अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों से ली जाने वाली 9 फीसदी आढ़त को तुरंत बंद न किया गया तो किसान संगठन इसके विरोध में संघर्ष करेगें। इस अवसर पर जसपाल सिंह नियामियां, बलजिंदर सिंह भजौली, सुरमुख सिंह छज्जूमाजरा, हरबचन लाल रंगिया, जसबीर सिंह घोगा, बहादुर सिंह नियामियां, गुरमीत सिंह खूनीमाजरा, बलजीत सिंह, ज्ञान सिंह धड़ाक तथा जसवंत सिंह भुखड़ी समेत अन्य किसान भी उपस्थित थे।