The Kashmir Files देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी महिला, छू लिए डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री के पैर

The Kashmir Files देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी महिला, छू लिए डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री के पैर

The Kashmir Files देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी महिला

The Kashmir Files देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगी महिला, छू लिए डारेक्टर विवेक अग्निहोत्री के पैर

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Release) आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है और इसे साढ़े 4 रेटिंग दी है. सिनेमाघरों पहुंची ऑडियंस ने भी फिल्म की तारीफें की. इतना ही नहीं कश्मीर पर बनी इस फिल्म को देखकर ऑडियंस इमोशनल भी हो गई. एक महिला तो फिल्म के डायरेक्ट विवेक और एक्टर दर्शन कुमार (Darshan Kumar) को देखते ही रो पड़ीं. दर्शन ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Story)साल 1990 में हुए कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों पर आधारित है. फिल्म को देखने के बाद एक महिला बुरी तरह से टूट गईं और सिनेमाहॉल में ही रोने लगीं. महिला शायद कश्मीर नरसंहार की गवाह या पीड़ित प्रतीत होती है. फिल्म में वह कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits)की दुर्दशा को देखते हुए टूट गईं. उन्होंने दर्शन कुमार को उनकी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के लिए भी आभार जताया.

विडियो यहाँ देखें.....

दर्शन कुमार (Darshan Kumar Instagram) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें महिला को विवेक अग्निहोत्री के पैर छूते हुए देखा जा सकता है. विवेकऔर दर्शन को उस महिला को सांत्वना देने की कोशिश करते देखा जा सकता है. महिला दोनों से मिलते वक्त अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई.

‘द कश्मीर फाइल्स’ कास्ट

दर्शन कुमार (Darshan Kumar Video) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जो दिल से आता है वो दिलों को छू लेता है. द कश्मीर फाइल प्रस्तुस कर रहे हैं. अब यह आपकी फिल्म है.” फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सार जैसे दिग्गज एक्टर भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.

‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग बढ़ी

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Screening) शुरुआत में देश की कुल 561 स्क्रीन पर लगी थी. लेकिन फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसकी स्क्रीनिंग में इजाफा हुआ है. तरण आदर्श ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि फिल्म रिलीज होने के एक घंटे बाद ही इसकी स्क्रीनिंग 600 से ज्यादा हो गई.