प्रधानमंत्री की रैली के बाद भाजपा की आंधी लेगी तूफान का रूप: नेहा धवन

प्रधानमंत्री की रैली के बाद भाजपा की आंधी लेगी तूफान का रूप: नेहा धवन

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

भ्रष्टाचार व अपराध का था राज अब है अमन चैन : नेहा धवन

-पार्टी प्रवक्ता ने दी प्रधानमंत्री की 1 अक्टूबर की रैली की तैयारियों की जानकारी-

पलवल. दयाराम वशिष्ठ: Haryana Assembly Election 2024: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1अक्टूबर को पलवल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली के बाद जो भाजपा की आंधी चल रही है वह तूफान का रूप लेगी और पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस शुरू से ही भ्रष्टाचार की बात कर रही है कहीं नौकरियां बेचने की बात कह रही है तो कहीं घर भरने की बात उनके प्रत्याशी द्वारा कही जा रही है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जन-जन वाकिफ है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी वो ही उम्मीदवार प्यारे लग रहे हैं जो सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि पहले अपना घर भरेंगे और फिर अपनों का घर भरेंगे। राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्होंने कहा अगर उनके पास अडानी अंबानी कर्ज माफी की कोई दस्तावेज है तो दिखाएं ।उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ की राजनीति कर रहे हैं उन्होंने तो राजस्थान में भी कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन किसी किसान का कोई कर्जा माफ नहीं हुआ ।विश्व के सबसे बड़े नेता के हिसार आगमन से आम जनता में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री के रैली स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है वहीं भीड़ की स्थिति में लोगों के खड़े होने के लिए अलग व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि रैली के प्रति जनता में भारी जोश है और प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द सुनने को उत्सुक है। उन्होंने बताया कि चुनाव में मात्र एक सप्ताह शेष है और सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है। ऐसे में जनता को भलीभांति समझना चाहिए कि आखिर कांग्रेस का घोषणापत्र क्या कहता है और भाजपा के घोषणापत्र से जनता को क्या फायदा होने वाला है। 

वरिष्ठ नेत्री एवं प्रवक्ता नेहा धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है एक तरफ राष्ट्रवाद है तो दूसरी ओर परिवारवाद है। कांग्रेस का 10 वर्ष का शासन जनता ने देखा है जब सरेआम भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, अपराध व खर्ची व पर्ची का राज चलता था। दूसरी तरफ भाजपा ने 10 वर्ष के शासन में बिना खर्ची, बिना पर्ची शासन देकर जनता को उसकी अपेक्षा के अनुसार शासन व प्रशासन दिया है। उन्होंने पलवल व अन्य क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

यह भी पढ़ें:

प्रदेश में कांग्रेस ने नियुक्त किए 13 स्टेट मीडिया कोरडिनेटर

हरियाणा चुनाव से पहले BJP की बड़ी कार्रवाई, 8 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखिए पूरी लिस्ट

गुंडाराज और क्षेत्रवाद हैं कांग्रेस शासन की पहचान, भर्ती रोको गैंग बनाकर युवाओं की भर्ती में लगाई अड़चनें : शेखावत