पहलगाम हमले के बाद UP-नेपाल बॉर्डर पर जांच बढ़ाने के निर्देश, DGP ने जारी किया आदेश
High Alert in UP
High Alert in UP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही DGP प्रशांत कुमार ने नेपाल से सटे जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया है. यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करना हो, उसको तत्काल इंप्लीमेंट किया जाए. DGP ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश से सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है. सिर्फ एक पाकिस्तानी बचा है. वह भी 30 तारीख अपने देश वापस लौट जाएगा.
वहीं DGP प्रशांत कुमार ने पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत यूपी में भी प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था करने का दिशा-निर्देश दिया है. DGP प्रशांत कुमार ने जिलों में तैनात पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए. कोई भी माहौल खराब न करने पाए. जो माहौल को खराब करने की कोशिश करे, उससे सख्ती से निपटा जाए.
UP DGP द्वारा जारी किया गया दिशा-निर्देश
- इंटरनेशनल और स्टेट बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों के पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग कराई जाए. समस्त टोल प्लाजा पर भी आवश्यक पुलिस बल की तैनाती एवं निगरानी की जाए.
- नेपाल बॉर्डर के जिले महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर में एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्टों पर निगरानी/चौकसी बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए.
- संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस/पीएसी बल की तैनाती कर प्रभावी पुलिस प्रबंध किए जाएं. राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ समस्त सुरक्षा उपकरणों सहित Flag March निकाला जाए.
- कमिश्नरेट/जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरंतर भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें. किसी भी स्थिति से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण अभ्यास भी अवश्य सुनिश्चित कराया जाए.
- संवेदनशील क्षेत्रों और चिन्हित हॉट स्पॉट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए. समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखे जाएं. इसकी फीड सुरक्षित रखने हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं.
- धार्मिक स्थलों/पूजा स्थलों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री चस्पा किए जाने, वॉल राइटिंग व विरूपण आदि के दृष्टिगत समस्त धर्म स्थलों के आसपास प्रभावी रात्रि गश्त सुनिश्चित करते हुए प्रातः कालीन पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाली जाए.
- प्रदेश के समस्त एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबंध करते हुए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावी सघन चेकिंग कराई जाए.
- अपने-अपने कमिश्नरेट/जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था का विधिवत आंकलन करके तद्नुसार समग्र सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं.
- प्रदेश में कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों और व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं आदि की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाए.
- सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर अनवरत सतर्क दृष्टि रखी जाए. किसी भी प्रकार की भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए.