ऊना जिले के धर्मपुर गांव में महज एक सप्ताह के भीतर दो बार बिजली के खंभों से तारें चोरी होने की घटना; एक तरफ जहां बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय किसानों का
- By Arun --
- Wednesday, 02 Aug, 2023
After the incident of theft of wires from electric poles twice within a week, on one hand, the Elect
आपने कई तरह की चोरियां देखी और सुनी होगी कभी घर में चोरी, कभी दफ्तर में चोरी, कभी दुकान में चोरी तो कभी किसी बड़े संस्थान में चोरी, लेकिन ऊना जिला के धर्मपुर गांव में एक ऐसी चोरी सामने आई है जिसे देख सुनकर सभी लोग हतप्रभ हो रहे। जिला ऊना के गांव धर्मपुर में चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है। महज एक सप्ताह के भीतर दो बार बिजली के खंभों से तारें चोरी होने की घटना के बाद एक तरफ जहां बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय किसानों का भी काफी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बिजली बोर्ड की तारों के अतिरिक्त एक किसान के यहां से मोटर और बैटरी भी चोरी करने की घटना सामने आ चुकी है। हालांकि अजीब तरह की चोरी के चलते हर कोई हैरान भी है।
स्थानीय किसानों ने बताया कि जिन बिजली की तारों को हाथ लगाने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी दहशत का अनुभव करते हैं उन तारों को अज्ञात चोरों ने सहजता से काटकर चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई की रात को भी करीब 7 इलेक्ट्रिक पोल से सप्लाई लाइन चोरी कर ली गई थी। वही मंगल और बुधवार की मध्यरात्रि भी अज्ञात शातिरों ने बिजली चोरी को रिपीट करते हुए 11 अन्य खंभों से तारे चोरी करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उनका अपना पंप हाउस सिंचाई के लिए लगाया गया है और इस पंप हाउस के ताले तोड़कर भी मोटर और बैटरियां चोरी की गई।
किसानों का कहना है कि आलू की फसल का सीजन आने वाले दिनों में शुरू हो रहा है, ऐसे में किसानों ने कई तरह की तैयारी की है। लेकिन अब बिजली की तारे चोरी होने से किसानों की सिंचाई की सुविधा ठप होकर रह गई है। किसानों ने कहा कि एक हफ्ता पहले हुई चोरी के बाद किसान इस उम्मीद में थे कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी जल्द इन 7 खंभों पर नई तारे डालकर सप्लाई को बहाल करेंगे, लेकिन शातिर चोरों ने अजीबोगरीब सरप्राइस देते हुए 11 अन्य खंभों से तार चोरी कर ली है। वहीं डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है। इन शातिरों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करने का काम किया जा रहा है।image widget