After the Housing Board, now the posts came out in the Engineering Department
BREAKING

Chandigarh: हाऊसिंग बोर्ड के बाद अब इंजीनियरिंग विभाग में निकली पोस्टें, ऐसे करें आवेदन

After the Housing Board, now the posts came out in the Engineering Department

After the Housing Board, now the posts came out in the Engineering Department

After the Housing Board, now the posts came out in the Engineering Department (साजन शर्मा)। भारत सरकार ने आगामी 2024 के चुनाव देखते हुए सभी यूटी के विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। मिशन मोड बेसिस पर पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने की दिशा में यह कदम बढ़ाया गया है। इन पर अमल करते हुए यूटी के प्रशासक बनवाली लाल पुरोहित ने प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को मिशन मोड पर वैकेंसी भरने का आदेश दिया है।

इस संदर्भ में इंजीनियरिंग विभाग ने जूनियर टेक्नीशियन इलेट्रीशियन, जूनियर टेक्नीशियन (लिफ्ट ऑपरेटर) व एक पोस्ट जीप ड्राइवर की निकाली है। 

प्राप्त आवेदनों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी जांच के बाद इन पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। मुख्य अभियंता, यूटी ने बताया कि विभाग में इन सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया कई वर्षों से शुरू नहीं हो पाई है। यह पहली बार है कि कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा निचले कैडर के पदों से संबंधित रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

पदों को भरना पूरी तरह से एक स्वतंत्र निकाय द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार योग्यता सूची के आधार पर होगा और भारत सरकार के निर्देशानुसार इन पदों पर चयन के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। पूरी चयन प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Chandigarh: पुलिस कर रही भरोसा, कैमरे दे रहे गच्चा: महज कुछ ट्रैफिक उल्लंघनों को ही कैमरे दिखा पा रहे, ट्रैफिक पुलिस का पहला सिस्टम था ज्यादा भरोसेमंद, हो रही थी ट्रैफिक चालानों से ज्यादा कमाई