गला रेतकर प्राइवेट पार्ट भी काटा, पीलीभीत के संविदाकर्मी की निर्मम हत्या कर बरेली में फेंकी लाश

गला रेतकर प्राइवेट पार्ट भी काटा, पीलीभीत के संविदाकर्मी की निर्मम हत्या कर बरेली में फेंकी लाश

Pilibhit Youth was Brutally Murdered in Bareilly

Pilibhit Youth was Brutally Murdered in Bareilly

Pilibhit Youth was Brutally Murdered in Bareilly: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के एक युवक की बरेली में निर्मम हत्या हुई है. अपराधियों ने युवक का पहले प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसका गला रेतने के बाद जंगल में फेंक दिया. युवक का शव बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर के जंगल में बरामद हुआ है. इस युवक की पहचान पीलीभीत में बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर भानपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है. यह घर से कहीं जाने के लिए सोमवार को निकला था, लेकिन उसके बाद से ही यह लापता था.

उसके परिजनों ने इस संबंध में बीसलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक मुजम्मिल का बीसलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर महिला के परिवारों के साथ उसकी कई बार झड़प भी हो चुकी थी. इतने के बाद भी मुजम्मिल महिला का पीछा नहीं छोड़ रहा था. आशंका है कि परेशान होकर महिला के परिजनों ने सोमवार को इसे अगवा किया और हाथ पांव बांध कर बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर जंगल में ले आए.

प्राइवेट पार्ट काटने के बाद रेता गला

जहां पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई. इस दौरान आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट काट डाला. पुलिस के मुताबिक इतने से आरोपियों का मन नहीं भरा, तो उसकी गर्दन रेत दी. इससे मुजम्मिल की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शव के पास कोई हथियार तो नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से आसपास में खून फैला है, ऐसा लग रहा है कि मुजम्मिल ने खुद को बचाने के लिए खूब संघर्ष किया होगा. उधर, मुजम्मिल के शव मिलने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर शव मिलने की सूचना आई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और मौके से सबूत उठाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित किया गया है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द पुख्ता सबूत जुटाकर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.