मिताली राज के बाद रुमेली धर ने लिया संन्यास, 38 की उम्र में कहा क्रिकेट को अलविदा
मिताली राज के बाद रुमेली धर ने लिया संन्यास, 38 की उम्र में कहा क्रिकेट को अलविदा
कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को इस बाबत पत्र लिखकर उन्होंने कहा-'मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं। यह एक शानदार यात्रा रही है। मैंने अपने देश के लिए खेलने का आनंद लिया है। देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा कुछ ऐसा होता है, जिसपर मुझे बहुत गर्व होता है और मैं उन यादों को संजो कर रखूंगी, जो मैंने इस प्यारे खेल को खेलते हुए मैदान और बाहर दोनों जगह बनाई हैं। मैं बीसीसीआइ और अपने राज्य संघों-कैब, दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए), असम क्रिकेट संघ, राजस्थान क्रिकेट संघ और मेरी संस्था रेलवे क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने मुझे अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करने के लिए मंच और अवसर प्रदान किया। अब मैं महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने की दिशा में काम करना चाहती हूं।'
78 वनडे और 18 टी-20 मैच खेल चुकी हैं रुमेली धर
38 साल की रुमेली धर ने भारत के लिए चार टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बेहतरीन आलराउंडर मानी जाने वाली रुमेली ने भारत को 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने छह साल के अंतराल के बाद 2018 में भारतीय टीम में वापसी की थी।
अभिषेक डालमिया ने दी शुभकामनाएं
अभिषेक डालमिया ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा-"रुमेली धर बंगाल की अग्रणी महिला क्रिकेटरों में से एक रही हैं। भारतीय और बंगाल के क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है। हम उनका स्वागत करते हैं कि वे अन्य तरीके से खेल से जुड़े, जो उन्हें उपयुक्त लगता हैं। उन्हें कैब से सभी तरह का समर्थन मिलेगा, जिसकी उन्हें अभी और हमेशा जरूरत है।'