कॉपी गुम होने पर छात्र ने तलाशा दुसरे छात्रों का बैग तो शिक्षिका ने दे दी यह सजा
कॉपी गुम होने पर छात्र ने तलाशा दुसरे छात्रों का बैग तो शिक्षिका ने दे दी यह सजा
चंबा। जिला चंबा के एक स्कूल में कापी न लाने पर शिक्षिका द्वारा विद्यार्थी को थप्पड़ लगवाने का मामला सामने आया है। शनिवार को बच्चे को चेकअप के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया तब मामले का पता चला। बच्चे ने बताया कि उसकी कापी गुम हो गई थी। शिक्षिका ने कापी के बारे में पूछा तो उसने एक बच्चे के बैग में कापी ढूंढऩे की कोशिश की। शिक्षिका ने कहा कि अगर बच्चे के बैग में कापी नहीं मिली तो वह उसे थप्पड़ मारेगा। इस तरह एक-एक करके कक्षा के विद्यार्थियों ने उसे थप्पड़ लगाए। बच्चे ने बताया कि शिक्षिका ने प्रधानाचार्य के समक्ष उसके अभिभावकों के बारे में भी अपशब्द कहे।
उधर स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया स्कूल के अन्य शिक्षकों की ओर से उन्हें इस बारे बताया गया। शिक्षिका को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। सोमवार को स्टाफ की बैठक की जाएगी, उन्हें सरकार की गाइडलाइन के बारे में अवगत करवाया जाएगा और इस मामले पर चर्चा की जाएगी। शिक्षकों को जरूरी हिदायतें भी दी जाएंगी।
तीसा में डाक्टर के साथ अभद्र व्यवहार, केस दर्ज
तीसा। तीसा में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुव्र्यवहार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल तीसा में तैनात मेडिकल अफसर डा. विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात को जब वह डयूटी पर थे, उस दौरान चार लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जब वह टीम के साथ घायलों का इलाज कर रहे थे उसी दौरान तीसा का ही एक व्यक्ति वहां आया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जान से मारने की धमकी भी दी। उनके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। आरोपित इससे पहले भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के साथ दुव्र्यवहार कर चुका है। इस मामले को लेकर डाक्टर एसोसिएशन ने भी कड़ा एतराज जताया है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस उपअधीक्षक चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।