मंगेश के बाद अब अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था आरोपी

मंगेश के बाद अब अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था आरोपी

Anuj Pratap Singh's encounter

Anuj Pratap Singh's encounter

लखनऊ। Anuj Pratap Singh's encounter: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साढ़े सात वर्षों में 50 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार की सुबह ही सुलतानपुर डकैती कांड में शामि‍ल एक लाख के इनामी अनुज प्रताप स‍िंह को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया। एसटीएफ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एसटीएफ ने विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त 872 अपराधियों व अवैैध नशा तथा हथियार तस्करों सहित 379 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। वहीं 7,015 कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ की सक्रियता से पिछले साढ़े सात वर्षों में 559 से अधिक आपराधिक घटनाओं को घटित होने से पहले रोका गया। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति, आम नागरिकों के अपहरण, लूट, हत्या जैसे अपराध की घटनाएं शामिल हैं। साथ ही 3,970 संगठित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने एवं जड़ से खत्म करने के लिए 193 गिरोहों के 926 सरगना और साल्वरों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी प्रकार अभियान चलाकर अवैध हथियारों के 189 तस्करों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 2,080 अवैध शस्त्र और 8,229 अवैध कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 1,082 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 91147.48 किलो गांजा, 2054.651 किलो चरस, 19727.1 किलो डोडा, 7.06 किलो मारफीन, 723.758 किलो स्मैक, 21.521 किलो हेरोइन, 181.012 किलो अफीम व 6.1 किलो ब्राउन शुगर बरामद की गई।

इसी प्रकार प्रतिबंधित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोह के 170 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 341 किलो कछुआ कैलीपी, 2 पैगोलिन, एक बाघ की खाल, 18 किलो बाघ की हड्डी, दो हाथी दांत, 8011 कछुए, 563.1 किलो लाल चंदन की लकड़ी, 44 हाथी दांत से बनी वस्तुएं, तेंदुए के 25 दांत व 24 नाखून व 110 सियार सिंगी तथा अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं।

साइबर अपराधियों का गढ़ बना गौतमबुुद्ध नगर, 225 अपराधी दबोचे

प्रदेश में साइबर अपराधियों का सबसे बड़ा गढ़ गौतमबुद्ध नगर बन गया है। सात वर्षों में यहां से 225 साइबर अपराधियों को दबोचा जा चुका है। एसटीएफ के डीएसपी दीपक सिंह ने बताया कि इसके अलावा लखनऊ से 116 व गाजियाबाद से नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके करीब दो करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के 16 साइबर अपराधी भी शामिल हैं। साथ ही प्रदेश में सबसे बड़े आनलाइन ठगी के गिरोह का राजफाश कर 105 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:

यूपी: गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडर धमाकों से सहमे लोग, छह मजदूर जिंदा जले

कानपुर में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे पटरी पर मिला 5 किलो का गैस सिलेंडर, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी

आरेडिका में स्वच्छता ही सेवा अभियान 4.0 के तहत में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कार्यक्रम